
धमाका बड़ी खबर: 'क्या आपको मिला है 'बिजली' का 'गड़बड़ बिल' ? तो पसीना पोंछ लीजिये, 2 और 4 मई के शिविर में करवा लीजिये सही, कौन, कहाँ, कब मिलेगा, खबर क्लिक कीजिये
शिवपुरी। बिजली कम्पनी ने यदि आपको मनमर्जी के आंकलित बिल थमाए हैं, गड़बड़ बिल जारी हुआ है, उपयोग रहित कनेक्शन पर भी आंकलित खपत के बिल ठोक डालें हैं तो अब कम्पनी इन सभी गड़बड़ बिलों को सुधारने जा रही है। सभी तरह के बिलों के सुधार के लिए महाप्रबंधक श्री संदीप कालरा द्वारा पूरे जिले में 2 और 4 मई 2022 को शिविर लगाए जा रहे हैं। इन शिविरों में वरिष्ठ अधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित की गई है जिससे बिल तुरंत सही हो। आप बिल देखकर पसीना बहाना बन्द कीजिये और फटाफट शिविर में जाकर बिल ठीक करवा लीजिये। बता दें कि जब प्रदेश भर में गड़बड़ बिल वितरण की खबरें प्रदेश सरकार तक पहुंची तो ऊर्जा मंत्री प्रदमुन तोमर ने उक्त बिलों को सुधारने के निर्देश दिये जिसके बाद उक्त शिविर आयोजित होने जा रहे हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें