Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका: इंदौर के 2 मंजिला मकान में अग्निकांड, 7 लोग जिंदा जले, 9 को बचाया

शनिवार, 7 मई 2022

/ by Vipin Shukla Mama
इंदौर(Indore)। महानगर की विजय नगर थाना अंतर्गत स्वर्ण बाग कॉलोनी में एक भीषण अग्निकांड में सात लोग जिंदा जल गए हैं. कॉलोनी की एक दो मंजिला मकान में आज देर रात आग लगने के बाद राहत और बचाव दल ने वहां से 9 लोगों को रेस्क्यू कर बचाया है. प्राथमिक जानकारी के मुताबिक जिस मकान में आग लगी है, वह अंसार पटेल का है. घटना की सूचना पाकर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा सहित कई अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर गए थे. घटना शनिवार की देर रात की बताई जा रही है. मृतकों में दो महिलाएं भी शामिल हैं. विजय नगर पुलिस थाने के प्रभारी तहजीब काजी के मुताबिक, आग से प्रभावित रिहायशी इमारत से पांच लोगों को मृत अवस्था में बाहर निकाला गया, जबकि 11 अन्य को घायल हालत में अस्पताल भेजा गया है. मृतकों में ईश्वर सिंह सिसोदिया 45, नीतू सिसोदिया 45, आशीष 30, सौरभ 38, आकांक्षा 25 के अलावा 40 ओर 45 वर्ष के दो लोगों की पहचान बाकी है। मृतकों में 1 दम्पत्ति भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि आग बिजली के मीटर में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी और इसने सबसे पहले इमारत की पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को अपनी चपेट में लिया. रात को बिजली गुल हुई थी जब आई तब फाल्ट होने की बात सामने आई है. इस समय लोग गहरीं नींद में थे. इधर प्रवेश के रास्ते पर आग भड़की थी इसलिये लोगों को भागने का रास्ता तक नहीं मिला।  काजी के अनुसार, अग्निकांड में जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से ज्यादातर की जान धुएं से दम घुटने के कारण गई. उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है. इमारत के मालिक अंसार पटेल को पुलिस ने हिरासत में लिया है और उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 304ए के तहत लापरवाही से मौत का मामला दर्ज किया है क्योंकि इमारत में कोई अग्नि सुरक्षा उपकरण स्थापित नहीं किया गया था, जिसमें प्रत्येक मंजिल पर एक फ्लैट था. अंसार ने फ्लैट को किराए पर दे रखा था. 
सीएम शिवराज ने किया ट्वीट
फिर याद आये एसपी राजेश व टीम
इंदौर में शनिवार की रात जबकि शिवपुरी में शुक्रवार की रात यही हालत बने थे जब अग्रवाल हार्डवेयर में आग लगी। एन वक्त पर खबर पाकर एसपी राजेश चन्देल, एसडीएम गणेश जायसवाल, सीएमओ शैलेश अवस्थी आदि मौके पर गए तो सबसे पहले बिल्डिंग से लोगो को बाहर निकलवाया था। फिर आग पर काबू पाया। हालांकि इंदौर में आग ने समय नहीं दिया और जब तक राहत पहुंची तब तक 7 जिंदगी जिंदा जल चुकी थीं। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129