शिवपुरी। मातृ दिवस 2022 की शुरुआत सबसे पहले साल 1908 में अमेरिका से हुई थी। 1908 में ग्रेफट्न के एंड्रयूज मेथॉडिस्ट चर्च में पहली बाद मातृ दिवस का आयोजन किया गया आज 8 मई की तारीख दुनियाभर के लिए बेहद खास है। आज पूरी दुनिया में मातृ दिवस मनाया जाता है इसी के तहत शक्ति शाली महिला संगठन ने मंगलम वृद्ध आश्रम में मनाया । प्रोग्राम में रवि गोयल ने कहा की मातृ दिवस को हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। इसका मकसद दुनियाभर की माताओं द्वारा बिना शर्त प्यार और उनके द्वारा अपने बच्चों के लिए किए गए प्रत्येक बलिदान को याद करना है। इस अवसर पर सभी लोग अपनी जिन्दगी में मां या मां का किरदार अदा करने वाली महिलाओं को उनके त्याग और समर्पण के लिए शुक्रिया अदा करते हैं। इसीलिए इन माताओं को संस्था ने आज के प्रोग्राम के लिए क्यों की आज कल पूरा सोसल मीडिया मातृ दिवस से भरा पड़ा है लेकिन जब हमने वृद्ध आश्रम की माताओं से बात की तो इन सबके बच्चो ने माताओं का त्याग बलिदान सब भुला दिया बस थोड़ा जोर पड़ा और माताओं यहां छोड़ गए जबकि आज का दिन माताओं के त्याग एवम बलिदान के प्रति मां का धन्यवाद ज्ञापित करने का है। मंगलम के संयुक्त सचिव राजीव श्रीवास्तव ने इस अवसर पर कहा की एन रीव्स जार्विस एक अमेरिकी महिला थी। उन्होंने अपने जीवनकाल महिलाओं को इस बात के लिए जागरूक करने में बिताया कि उन्हें कैसे अपने बच्चों का पालन-पोषण करना चाहिए। पूरे साल माताओं को अपने अपने बच्चों के लिए समर्पित देखकर एना रीव्स ने भी इच्छा जताई कि कभी कोई अपनी मां की इच्छाओं को पूरा करने के लिए साल में एक दिन जरूर समर्पित करेगा। उनकी सेवाओं के लिए उनका सम्मान किया जाएगा। लेकिन इनकी मौत हो गईं ।
एन रीव्स जार्विस के सपने को उनकी बेटी एना जार्विस ने पूरा किया। अपनी मां की मौत के बाद उन्होंने उनके कार्यों को आगे बढ़ाया। प्रोग्राम में समाजिक कार्यकर्ता अमित मंगल ने बताया की कई देशों में मई के बजाय अन्य महीनों में मनाया जाता है। यूनाइटेड किंगडम में इसे मार्च महीने के चौथे रविवार को मनाया जाता है। वहीं, नॉर्वे में मातृ दिवस फरवरी में मनाया जाता है। अलग-अलग कहानियों से प्रेरित होकर भिन्न तारीखों पर ही, लेकिन इस दिन सभी अपनी माताओं को सम्मान देते हैं। प्रोग्राम में राजीव श्रीवास्तव, रवि गोयल, अमित मंगल, धर्म गिरी केयर टेकर राखी सैन के साथ वृद्ध आश्रम में रहने वाली माताओं ने भाग लिया। सब माताओं को पानी पीने के लिए बोतल उपहार स्वरूप प्रदान की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें