ग्वालियर 20 मई। रग्बी फुटबाल की स्टेट चैम्पियनशिप ग्वालियर में कल दिनांक 21 मई से आई. पी. एस. कॉलेज के कैम्पस में आयोजित की जाएगी। चैम्पियनशिप का शुभारंभ जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.अविनाश तिवारी के मुख्य आतिथ्य में एवं अरुण तिवारी ,डायरेक्टर आई.पी.एस. कालेज की अध्यक्षता में अपरान्ह 2.30 बजे संपन्न होगा। रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन ग्वालियर के अध्यक्ष डॉ केशव पांडेय एवं सचिव भूपेंद्र कांत ने संयुक्त रुप से प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि आजादी की 75 वीं वर्षगांठ ( अमृत महोत्सव )के उपलक्ष में
तृतीय मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय सीनियर /जूनियर (बालक/ बालिका )महिला /पुरुष रग्बी प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 21 मई से 23 मई तक ग्वालियर के आईपीएस कॉलेज में रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन ग्वालियर एवं आईपीएस कॉलेज के सयुंक्त तत्वावधान मे किया जाएगा
इस प्रतियोगिता में पूरे मध्यप्रदेश से 11 जिले - खंडवा, इंदौर ,मंदसौर ,शाजापुर ,सीहोर ,
रायसेन, देवास , रतलाम ,बेतूल ,जबलपुर ,ग्वालियर की टीमें भाग लेंगी जिसमें बालक बालिका एवं महिला पुरुष खिलाड़ियों की संख्या 260 और 20 ऑफिशियल प्रतियोगिता को आयोजित कराने के लिए सम्मिलित होंगे यह प्रतियोगिता 3 दिन तक चलेगी जिसमें सभीप्रतिभागियों को प्रतियोगिता , आवास एवं भोजन की व्यवस्था आईपीएस कॉलेज परिसर में ही कराई जाएगी राज्य स्तरीय रग्बी प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों को जून माह में होने वाली दिनांक 7 जून 2022 से होने वाली राष्ट्रीय सीनियर एवं जूनियर रग्बी प्रतियोगिता पाटलिपुत्र स्टेडियम पटना बिहार में खेलने का अवसर प्राप्त होगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें