* क्रीड़ा भारती के साथ राष्ट्र की प्रदक्षिणा एक साथ एक समय
शिवपुरी। आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में केंद्रीय क्रीड़ा भारती के दिशा निर्देशन में 22 मई 2022 को संपूर्ण भारत में भारत प्रदक्षिणा बाइक रैली का आयोजन किया जा रहा है क्रीड़ा भारती विभाग संयोजक मनोज गुप्ता क्रीड़ा भारती शिवपुरी ब्लॉक अध्यक्ष एवं यात्रा प्रभारी शत्रुघ्न सिंह तोमर ने बताया संपूर्ण भारत में 220 स्थानों से भारत प्रदक्षिणा बाइक रैली एक साथ एक ही समय में प्रारंभ होगी शिवपुरी में कार्यक्रम वीर तात्या टोपे जी समाधि स्थल पर भारत माता का पूजन आरती राष्ट्रगान राष्ट्रगीत के बाद यात्रा प्रारंभ होगी। यात्रा वीर तात्या टोपे जी की समाधि स्थल से प्रारंभ होकर गुरुद्वारा चौक से माधव चौक चौराहा, विष्णु मंदिर मार्ग से दो बत्ती चौराहा होती हुई करैरा के लिए प्रस्थान करेगी, अतः समस्त खिलाड़ियों, कोच, विविध संगठनों के समस्त कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों से क्रीड़ा भारती संगठन द्वारा आग्रह किया गया है दिनांक 22 मई रविवार समय प्रातः 7:45 पर वीर तात्या टोपे जी की समाधि स्थल पर एकत्रित होने का कष्ट करें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें