शिवपुरी। GDCA उपाध्यक्ष बनने के बाद द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे युवराज महाआर्यमन सिंधिया पहली बार शिवपुरी आ रहे हैं। 23 मई की रात नगर के पोलोग्राउड मैदान पर फ्लड लाइट की रोशनी में सिंधिया इलेवन एवम शिवपुरी इलेवन के बीच खेले जाने वाले मैच में आप मुख्य अतिथि होंगे। जिला क्रिकेट एसोसिएशन शिवपुरी के जिलाध्यक्ष संजय सांखला ने बताया की आसपास के जिलों के अध्यक्ष भी शिवपुरी आयेंगे। पोलोग्राउंड पर बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। हाथ आजमाएंगे क्या, देखना बाकी
हो सकता हैं उनके बल्ले का जोहर भी देखने को मिले क्योंकि उनके दादा केलाशवासी माधवराव सिंधिया और पिता द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया राजनीति ही नहीं बल्कि क्रिकेट की पिच पर भी आतिशी पारी खेलते रहे हैं।
स्वागत के लिए फूंक डाले हजारों, स्वागत की लगी होड़
नगर में सिंधिया राजघराने के स्टार पुत्र महार्यमान सिंधिया के आगमन को लेकर स्वागत की जोरदार तैयारी शुरू हो गईं थीं। लोगों ने हजारों रुपए खर्च कर पोस्टर, बैनर बनवा लिए थे l उन्हें कोर्ट रोड से पोलोग्राउड तक लाने की तैयारी थी। रास्ते में जोरदार स्वागत होता लेकिन बाद में स्वागत निरस्त कर दिया गया। अब सिंधिया सीधे पोलोग्राउंड पर पहुंचेंगे।
राजनीति के निहितार्थ
पीएम मोदी से की थी मुलाकात
पिछले दिनों द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया ने परिवार के साथ पीएम मोदी से मुलाकात की थी। सिंधिया के साथ उनके बेटे महाआर्यमन सिंधिया भी थे। इस मुलाकात के साथ ही कयास लगाए जाने लगे थे की सिंधिया राजघराने के युवराज जल्द ही राजनीति में आयेंगे। लेकिन महाआर्यमन सिंधिया को ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन की नवीन कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है। किसी भी संस्था और संगठन में उनका यह पहला पद है। कहा जा रहा है कि महाआर्यमन भी अपने दादा माधवराव व पिता द ग्रेट सिंधिया की तरह क्रिकेट की पिच से अपनी राजनीतिक पारी शुरू करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें