शिवपुरी। जिले में नरवर, रन्नौद, मगरोनी, पोहरी छोड़कर सभी 7 नगर परिषद एवम नगरपालिका का आरक्षण 24 मई को शिवपुरी के पीजी कॉलेज में 11 बजे से होगा। आरक्षण की प्रक्रिया 24 मई को शिवपुरी के पीजी कॉलेज में सुबह 11 बजे से पूर्ण होने तक संपन्न करवाई जायेगी। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने यह आदेश जारी किया हैं। जिसमें लिखा है की शिवपुरी नगर पालिका, बेराड़, करैरा, खनियाधाना, पिछोर, कोलारस, बदरवास के आरक्षण की प्रक्रिया पूरी करवाई जायेगी।
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने जारी आदेश में लिखा है की नगरीय निकाय के वार्डो के आरक्षण की सूचना
राज्य शासन द्वारा अन्य पिछड़े वर्ग के आरक्षण के लिये रिट पिटीशन एस. सिविल कमांक 278 / 2022 आई ए कमांक / 74527 / 2022 सुरेश महाजन विरुद्ध मध्यप्रदेश राज्य एवं अन्य में माननीय सर्वोच्य न्यायालय का आदेश दिनांक 18 / 05 / 2022 के अनुपालन में कुल वार्डों में से अनुसूचित जाति / जनजाति, अन्य पिछड़े वर्ग एवं महिलाओं के लिये आरक्षण किया जावेगा। आरक्षण की प्रक्रिया के समय जो उपस्थित रहना चाहे वह उपस्थित रह सकते हैं।
नवीन परिषद का आरक्षण बाद में, नहीं आए निर्देश

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें