24 एवं 25 मई को विश्व थायराइड दिवस पर अर्न्तराष्ट्रीय लेबोरेट्री थायरोकेअर मुम्बई द्वारा महामेगा जांच कैंप आयोजित किया जा रहा है। जिसमें अर्न्तराष्ट्रीय लेबोरेट्री थायरोकेअर मुम्बई के जिले में एक मात्र अधिकृत कलेक्शन सेंटर डॉक्टर जी.एल. रंगढ़ का दवाखाना, अस्पताल चौराहे शिवपुरी पर लोगों की जांच की जायेंगी। आपके शहर शिवपुरी में आयोजित किए जा रहे इस विशाल जांच शिविर में बल्ड शुगर व BP की जाँच पूर्णतः निशुल्क रहेगी। जबकि अन्य सभी जांच विश्व की सबसे बड़ी थायराइड टेस्टिंग लैब थायरोकेअर मुम्बई से कराई जावेंगी। जिसमें थाइराइड की जाँच T3T4TSH मात्र 90/- रुपये, विटामिन डी की जाँच 250/- रुपये में विटामिन बी-12 की जाँच मात्र 250 रुपये एवं थायरोकेअर लैबोरेट्री की अनेक प्रकार की जाँचो पर 10% से 30% तक छूट दी जावेंगी।
समय- प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक
स्थान : डॉ जी.एल. रुगढ़ का दवाखाना, अस्पताल चौराहा, मंगलम मार्केट, आनन्द दूध डेयरी के पास शिवपुरी (म.प्र.)

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें