शिवपुरी। जैन समाज शिवपुरी की बहुत ही होंनहार एवं प्रतिभावान बेटी श्री छत्री जैन मंदिर पाठशाला की संचालक और समाज के बच्चों को सदैव संस्कारवान बनाने में रुचि रखने वाली बेटी ईपसा जैन उम्र 24 वर्ष सुपुत्री श्री राजेंद्र जैन, जैन रेडिमेड प्रगति बाजार शिवपुरी का आज रात्रि में अहमदाबाद में देहावसान हो गया। उनकी पार्थिव देह को शिवपुरी लाया जा रहा है। अंतिम यात्रा आज शाम 7 बजे निज निवास सावरकर कॉलोनी शिवपुरी से मुक्तिधाम शिवपुरी के लिए रवाना होगी। इस वज्रपात से रमेश चन्द्र जैन महावीर प्रसाद जैन हलवाई (दादाजी), राजेंद्र जैन पिताजी, अनिल जैन शिक्षक चाचाजी एवं समस्त परिवारजन ही नहीं बल्कि जिले के प्रत्येक वर्ग में शोक की लहर दौड़ गई है।
कम उम्र में ईपसा जैन ने दिया समाज को बहुत कुछ
ईपसा जैन को लेकर नगर के समाजसेवी महेंद्र जैन भइयन ने बताया कि ईपसा मन्दिर की पाठशाला का नियमित संचालन करती थी। बच्चों को जिनेंद्र भगवान से जोड़कर जैन धर्म के संस्कार प्रदान करती थीं। सूर्यास्त पूर्व भोजन करना सिखाने से लेकर बच्चों को बहुत कुछ उन्होंने सिखाया। आज अचानक उनका दुनिया से चले जाना किसी आघात से कम नहीं है। सदियों तक उन्हें याद किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें