शिवपुरी। नगर की पॉश कॉलोनी में शुमार आदर्श नगर कॉलोनी में पहली बारिश आते ही हालात बुरे हो गए हैं। वहां का नाला चौक पड़ा हुआ है अचानक बारिश आ गई जिसके नतीजे में नाले में जाने वाला पानी सड़कों पर बहने लगा। ज्यादा तेज बारिश हुई तो पानी लोगों के घरों में भर गया। बीती रात को बारिश हुई थी लोगों ने सोचा कि सुबह तक पानी उतर जाएगा लेकिन सोमवार की शाम तक भी हालात नहीं बदले हैं और पानी सड़कों पर बह रहा है। यहां के निवासी विजय चावला, गगन अरोरा आदि ने बताया कि नाली की सफाई नहीं की गई है। अब बारिश आ पहुंची है जरा सी बारिश हुई है जिसमें पानी सड़कों पर बह रहा है और घरों में घुस गया है। अगर समय रहते सफाई नहीं की गई तो हालात विकराल होंगे। इधर नगर पालिका के कर्मचारी बीती रात लोगों के घरों में पानी भरने के बावजूद आदर्श नगर कॉलोनी में मौका मुआयना करने नहीं पहुंचे ना ही कोई राहत और बचाव कार्य किया गया जिससे लोगों में असंतोष गहरा रहा है। बता दें कि इस इलाके में पूर्व विधायक से लेकर मंत्री और कई नामी-गिरामी हस्तियां रहती है लेकिन नगरपालिका को इन बातों से कोई लेना देना नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें