- अंतर विभागीय समिति का हुआ गठन
शिवपुरी 20 मई 2022। मध्य प्रदेश सरकार के निर्देश पर शिवपुरी जिले में रोगियों के उपचार हेतु जिला स्तरीय स्वास्थ्य मेला 28 एवं 29 मई को जिला चिकित्सालय शिवपुरी में आयोजित किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि अंतिम छोर तक गुणवत्ता युक्त स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने हेतु मध्य प्रदेश सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं इस दिशा में विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेलों के रूप में एक सार्थक पहल पूर्ण हो चुकी है अब उसी के अग्रणी क्रम में जिला स्तरीय स्वास्थ्य मेलों का आयोजन पूरे मध्यप्रदेश में किया जा रहा है जिसमें शिवपुरी जिले में भी 28 और 29 मई को दो दिवसीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन जिला चिकित्सालय शिवपुरी में किया जाएगा।
इस स्वास्थ्य मेले में नेत्र रोग ,नाक कान गला रोग, दंत रोग, ह्रदय रोग ,कैंसर रोग ,बांझपन, स्त्री रोग, शिशु रोग, हड्डी रोग, न्यूरोलॉजी , यूरोलॉजी , गैस्ट्रो सहित कई गंभीर रोगों का उपचार किया जाएगा इस हेतू मेडिकल कॉलेज शिवपुरी ,मेडिकल कॉलेज ग्वालियर और आयुष्मान भारत योजना से इंपैनल्ड रतन ज्योति नेत्रालय ग्वालियर ,बंसल हॉस्पिटल भोपाल, नोबल मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल भोपाल ,अग्रवाल हॉस्पिटल ग्वालियर, बीआईएमआर हॉस्पिटल ग्वालियर, एएसजी हॉस्पिटल भोपाल ,अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल ग्वालियर को चिकित्सक भेजने हेतु आग्रह किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने बताया कि स्वास्थ्य मेले के सफल आयोजन हेतु जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ संजय ऋषिश्वर को नोडल अधिकारी बनाया गया है इसी के साथ विभिन्न विभागों के सहयोग प्राप्त करने हेतु अंतर विभागीय समिति भी गठित की गई है जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ,डीन मेडिकल कॉलेज, जिला परिवहन अधिकारी ,जिला शिक्षा अधिकारी, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी ,जिला जनसंपर्क अधिकारी ,उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग सहित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सदस्य बनाया गया है मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने बताया कि अंतर विभागीय समिति के अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समिति व्यवस्था हेतु बनाई गई है समिति द्वारा रोगियों से संपर्क करने के साथ ही मेले को सफल बनाने के लिए तैयारियां प्रारंभ कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें