इसके पहले हटाई थी रास्ते से टीनशैड
पुलिस ने कुछ महीने पहले भी चौहान निवास पर लगी टीनशेड को हटाया था। हितेची लेकर नपा की टीम मौके पर गई थी और कार्रवाई अंजाम दी थी। तब भी लोगों की शिकायत पर कार्रवाई की बात पुलिस ने कही थी।
दुनिया की शिकायत पेंडिंग यहां पर कार्रवाई
इधर कार्रवाई के दौरान मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने कहा कि 181 की शिकायत का यह वजनदार असर देखकर आश्चर्य है क्योंकि सैकड़ों शिकायत पहले होती रही हैं उन पर इस तरह की कार्रवाई प्रशासन ने नहीं की। अच्छा हो कि सभी पर समान नजरिये से कार्रवाई की जाए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें