Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: फलदान लेकर डबरा पिछोर से मातोश्री शिवपुरी आ रही जायलो का टायर फटा, पलटी, 3 की मौत, 1 गम्भीर, 4 को चोट

शनिवार, 7 मई 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। शिवपुरी शहर के विवेकानंद कॉलोनी में रहने वाले पंचायत सचिव ब्रजेश शर्मा करसेना वालों के घर आज डबरा पिछोर के ग्राम बाबूपुर से फलदान आ रहा था। उनके बेटे राहुल की 9 मई को शादी है। 9 मई को बारात शिवपुरी से डबरा पिछोर जानी है। इसके पहले आज जब ग्राम बाबूपुर से सुनील चौबे अपनी पुत्री हिमांशी का फलदान लेकर शिवपुरी आ रहे थे तभी आज उनका जायलो वाहन दुर्घटना का शिकार हो गया। नरवर टपकेश्वर इलाके के पास जायलो  का टायर फटने से वह अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें मौके पर ही एक की मौत हो गई जबकि दो लोगों ने मेडिकल कॉलेज शिवपुरी आने पर दम तोड़ दिया। 1 अन्य की हालत बेहद गंभीर होने के चलते उसे ग्वालियर रेफर किया गया है जबकि चार अन्य को भी चोट आई है। जायलो में कुल 8 लोग सवार थे। शहर के मातोश्री गार्डन में आज फलदान समारोह आयोजित किया गया है।
एकता परिषद रामप्रकाश के भाई हैं ब्रजेश
विवेकानंद में रहने वाले बृजेश शर्मा एकता परिषद के जिला संयोजक राम प्रकाश शर्मा के छोटे भाई हैं जैसे ही यह खबर शिवपुरी पहुंची ही हड़कंप मच गया राम प्रकाश शर्मा का व्यवहार और बृजेश शर्मा का व्यवहार बेहतर होने के चलते उन्हें जिले भर में लोगों को पहचानते हैं यही कारण रहा कि जैसे ही दुर्घटना की खबर मिली लोगों को हरकत में आए और मेडिकल कॉलेज जा पहुंचे।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129