Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका: नपा के 3 बार अध्यक्ष रहे सेठ सांवलदास गुप्ता की छठवीं पुण्यतिथि पर दिन भर हुए आयोजन, उनके सुपुत्र राकेश गुप्ता व परिजनों ने गरीबों को कराया भोजन

सोमवार, 2 मई 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। एक समय शिवपुरी की पहचान सेठ सांवलदास गुप्ता के नाम से होती थी। कृषि उपज मंडी हो या नगर पालिका या फिर नागरिक बैंक अथवा दिव्यांग हितार्थ मंगलम संस्था इन सभी के केंद्र बिंदु चन्द गिने चुने नाम हुआ करते थे। उन्हीं में से एक नगरपालिका के 3 बार अध्यक्ष रहे सेठ सांवलदास गुप्ता ने समाजसेवा के रास्ते से अनूठी पहचान बनाई थी। सादगी, संयम और नियम, कायदे से जिये सेठ सांवलदास गुप्ता की आज छटवी पुण्यतिथि है।
इस मौके पर सुबह से ही उन्हें श्रद्धांजलि देने का सिलसिला शुरू हुआ। उनके बेटे बीजेपी के वरिष्ठ नेता सिंधिया के
विश्वसनीय राकेश गुप्ता के मार्गदर्शन में सबसे पहले नगर के माधव चोंक हनुमान मन्दिर और बाद में मंगलम निराश्रित भवन पर प्रभुजियों को भोजन कराया गया। इसके साथ ही उन्हें आज होटल वनस्थली पर #पुष्पांजलि अर्पित की गई। जिसमें बड़ी संख्या में लोग श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुंचे। उनके सुपुत्र रामविलास, राकेश गुप्ता, दिनेश गुप्ता, भरत पटवारी, राजेन्द्र धाकड़, दीपक गोयल, मुकेश गुप्ता,  प्रतीक गुप्ता, करुण अग्रवाल, प्रशांत गुप्ता, आनद गुप्ता, सुमित गुप्ता, अमन गुप्ता के साथ पूर्व नपाध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह, मदन देशवारी, ग्वालियर निवासी अशोक सिंह, वरिष्ठ पत्रकार विपिन शुक्ला, अफसर खान, पिंकी अरोरा, मंगलम काले, रितिक अग्रवाल, रामजी रजक आदि मौजूद थे। 






कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129