उत्तरप्रदेश। यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को 3 महीने पहले ही पीपीओ जारी किया करेगी रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने वित्त विभाग द्वारा तैयार कराए गए ई पोर्टल का शुभारंभ किया। मानव के दखल रहित पूरी तरह से अत्याधुनिक यह पोर्टल लेनदेन जैसी शिकायत भी सामने नहीं आने देगा क्योंकि इसमें पेंशन विभाग के कर्मचारियों का हस्तक्षेप नहीं होगा। रिटायर होने वाले कर्मचारियों को 6 महीने पहले सिर्फ ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जिसके बाद कि सभी जिम्मेदारी अधिकारियों की होगी। इस तरह कर्मचारियों को रिटायर होने के 6 महीने बाद तक अब भाग दौड़ नहीं करनी होगी।
MP में भी करवाइये इंतजाम
अक्सर पेंशन विभाग को लेकर लेन देन की शिकायत आती हैं। कर्मचारियों को परेशान होना पड़ता है। जब यूपी के योगी आदित्यनाथ सरकार के इस ई पोर्टल की जानकारी एमपी केकर्मचारियों को हुई तो उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज को भी इसी तरह का पोर्टल कर्मचारियों के लिये बनवाना चाहिये जिससे सेवा अवधि की समाप्ति पर भाग दौड़ की कवायद से बचा जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें