Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: खुलासा, 'शिक्षक भर्ती वर्ग 3 की परीक्षा में जिस अतिरिक्त कम्प्यूटर को सेंटर के सर्वर से इंटरनेल लैन के जरिए जोड़ा गया वह मंत्री राजपूत के कॉलेज सागर के परीक्षा केंद्र का'

शनिवार, 7 मई 2022

/ by Vipin Shukla Mama
भोपाल। व्यापम की शिक्षक भर्ती वर्ग 3 की जिस परीक्षा को लेकर 10 लाख प्रतियोगियों के भविष्य पर सवाल खड़े हुए हैं। वह परीक्षा किस तरह क्रैक की गई यह खुलासा हो गया है। मंत्री गोविंद राजपूत के कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र से जुड़े इस बड़े मामले में यह सामने आया है कि परीक्षा वाले दिन नियम विरुद्ध तरीके से एक अतिरिक्त कम्प्यूटर को सेंटर के सर्वर से इंटरनेल लैन के जरिए जोड़ा गया और दूर बैठकर किसी दूसरे ने परीक्षा दे डाली। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (व्यापमं) की शिक्षक भर्ती वर्ग-3 यानी MPTET परीक्षा में वायरल हुए एक स्क्रीनशॉट की जांच कर रही संस्था मैप आईटी ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड को सौंप दी है। बता दें कि इस मामले में खुलासा हुआ है कि जिस रोल नंबर 23165920 के परीक्षार्थी का पेपर वायरल बताया गया, वह पूर्व तैयारी का नतीजा था। जिस कम्प्यूटर सिस्टम का यह स्क्रीन शॉट है, वह परीक्षा दे रहे स्टूडेंट का उस कम्प्यूटर सिस्टम से सीधे सीधे लिया गया स्क्रीन शॉट नहीं था। बल्कि उसे नियम विरुद्ध तरीके से एक अतिरिक्त कम्प्यूटर को सेंटर के सर्वर से इंटरनेल लैन के जरिए जोड़ाकर लिया गया है। जिससे हुआ यह कि स्टूडेंट का सिस्टम रिमोट एक्सेस पर आ गया। फिर इसी अनाधिकृत  इंटरनेट सुविधा वाले कम्प्यूटर को कैंपस के बाहर किसी तीसरे कम्प्यूटर पर एनी डेस्क के जरिए ऑनलाइन शेयर कर दिया गया। जिसे बाहर बैठे तीसरे शख्स ने बगैर केंद्र पर आए ही इस पर्चे को ऑनलाइन हल कर डाला। उसी बाहर वाले कम्प्यूटर का यह स्क्रीनशॉट था जिसमें टूल बार दिखाई दे रहा है। रिपोर्ट के अनुसार परीक्षा केंद्र पर स्टूडेंट को मिलने वाले कम्प्यूटर सिस्टम स्क्रीन में इंटरनेट नहीं रहता है लेकिन वह एक सेंट्रल सर्वर से जुड़ा होता है। इसी सेंट्रल सर्वर से एक अतिरिक्त कम्प्यूटर को पहले जोड़ा गया। यह स्टूडेंट्स को आवंटित कम्प्यूटर में शामिल नहीं है बल्कि वह कम्प्यूटर है जो किसी तरह की खराबी के दौरान आवश्यकता पर परीक्षार्थी को दिया जाता है लेकिन पूर्व नियोजित प्लान के तहत उसी अतिरिक्त कम्प्यूटर को सर्वर से जोड़ा गया। मसलन रखे हुए कम्प्यूटर ने यह गड़बड़ी आसानी से करवाई। इसमें परीक्षार्थी के अलावा, इनविजिलेटर और परीक्षा ऑपरेशन का काम देख रही कंपनी एडुक्वेटी की भी मिलीभगत आमने आई है। वहीं परीक्षा के सिस्टम को जांच में असुरक्षित पाया गया है। 
मंत्री राजपूत के कॉलेज में था परीक्षा केंद्र
सागर के जिस परीक्षा सेंटर ज्ञानवीर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड सांइसेज में ये गड़बड़ी हुई, ये कॉलेज प्रदेश सरकार के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का है। शिक्षक भर्ती पात्रता परीक्षा वर्ग 3 की परीक्षा में 10 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए थे। पीईबी के अधिकारी इस जांच रिपोर्ट के परीक्षण की बात कर रहे हैं लेकिन वे ये नहीं बता रहे हैं कि जांच रिपोर्ट का वे क्या परीक्षण कराएंगे।
ग्वालियर के छात्र को ट्रेन में मिला था लीक पर्चा
ग्वालियर निवासी छात्र मदन मोहन दोहरे 25 मार्च को भोपाल के रायसेन रोड स्थित एक स्कूल में MP-TET की परीक्षा देने आया था। जब वह लौट रहा था, तो उसे धौलपुर का एक एजेंट मिला। उसने मोबाइल में पूरा पेपर दिखाया जो 100 % पेपर मैच कर रहा था। दोहरे ने उसके मोबाइल से उस पर्चे का फोटो खींचा था। फिर यह वायरल हुआ। इसके बाद पीईबी ने इस पूरे मामले को दबाने की कोशिश की थी। बात बढ़ी तो मैपआईटी को जांच दे दी गई। अब मैपआईटी ने अपनी रिपोर्ट दे दी है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129