दतिया। दतिया दिवस पर नगर में 3 दिन के भव्य आयोजन की शुरुआत आज 3 मई से हो गई है जबकि दिव्य रथ यात्रा 4 मई को निकाली जाएगी। जिसमें राजस्थान से तैयार होकर आए चाँदी के खास रथ में माँ पीताम्बरा सवार होकर नगर भृमण को निकलेंगी। गृहमन्त्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा के नेतृत्व में पहलीबार दतिया में इतना भव्य कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। होटल, लॉज जनता के लिए निशुल्क उपलब्ध हैं। दतिया (Datia) में पीतांबरा माई (maa peetambara) की शोभायात्रा की पूर्व तैयारियों के लिए रविवार को प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने व्यापक समीक्षा की। शोभायात्रा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री व ट्रस्ट अध्यक्ष वसुंधरा राजे, डॉ नरोत्तम मिश्रा सहित मंदिर के पुजारी व आम जनता कार्यक्रम में शामिल रहेगी। रथ के आस पास केवल प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा और मंदिर के पुजारियों सेवक रहेंगे। आम जनता के लिए शोभायात्रा के चारों ओर खींची गई बेरिकेटिंग रस्सी स्पर्श करने की अनुमति रहेगी। रस्सी के अंदर जाने की किसी को अनुमति नहीं होगी।
डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि इस बार शुरू हो रहे इस आयोजन को राष्ट्रीय स्तर की पहचान दी जाएगी और यह कोशिश की जा रही है कि दतिया का हर निवासी इस अवसर पर बाहर से आए हुए लोगों को अतिथि देवो भव के भाव से आतिथ्य दे।
चांदी के साथ पीतल से 3 माह में तैयार हुआ माई का दिव्य रथ
राजस्थान में पालना जिले के सुमेरपुर में सारस्वत कला केंद्र ने इसे 3 महीने में तैयार किया। केंद्र संचालक रमेशचन्द्र सचदेवा हैं। प्रभारी रथ दीपू सचदेवा, नीरज गुगोरिया, अमित महाजन ट्रांसपॉर्ट से रथ दतिया लेकर आये थे। फाइनल टच माई की नगरी दतिया में दिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें