शिवपुरी 26 मई 2022। रोगियों को गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं एक ही स्थान पर लगाए जाने के उददेश्य से म.प्र. सरकार के निर्देश पर आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय स्वास्थ्य मेला शिवपुरी जिले में अब 5 एवं 6 जून को आयोजित किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित हो रहे जिला स्तरीय स्वास्थ्य मेलों के क्रम में शिवपुरी जिले के स्वास्थ्य मेले की तारीख 28 व 29 मई 2022 को निर्धारित की गई थी। जिसे अपरिहार्य कारणों से परिवर्तित करते हुए अब 5 एवं 6 जून 2022 किया गया है। इसकी सूचना स्वास्थ्य संचालनालय सहित स्वास्थ्य मेले में आने वाले विशेषज्ञ चिकित्सकों को भी कर दी गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने बताया कि स्वास्थ्य मेले की तैयारियां तेजी के साथ प्रारंभ कर दी गई है। मेले के लिए नोडल अधिकारी जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर को बनाया गया है। जिनके द्वारा मेले में आने वाले रोगियों की लाइन लिस्ट तैयार कराकर उन्हें विकासखण्ड स्तर से व्यक्तिगत सूचना प्रदान किए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त पूरे जिले में रोगियों का बृहत्त सर्वे कर रोगियों की सूची भी आशा कार्यकर्ता से तैयार कर रोगियों को शिविर में लाने हेतु वाहन आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है।
डॉ पवन जैन ने बताया कि शिविर में पांच हजार से अधिक रोगियों की आने की संभावना के मददेनजर तैयारियां मुक्कमल की जा रही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें