
जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक का मेगा टैलेंट हंट शो का फिनाले कल 5 जून को परिणय वाटिका में
द्वारा मेगा टैलेंट हंट शो का फिनाले 5 जून 2022 को शाम 4 बजे से परिणय वाटिका में फिनाले आयोजित होगा। इस इवेंट के दो ऑडिशन 27 मार्च एवं 17 अप्रैल को आयोजित किए जा चुके हैं इसमें जो भी बच्चे सिलेक्ट हुए हैं उनका फाइनल राउंड 5 जून को होगा। इस फिनाले में फूड फेयर भी लगाया जा रहा हैं। यह जानकारी जेसीआई डायनेमिक की अध्यक्ष किरण उप्पल ने दी। उन्होंने कहा की हमारा प्रयास हैं की मंच के माध्यम से नगर के बच्चों का टैलेंट खुलकर सामने आए जिससे उन्हें आगे चलकर राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में शामिल होने के अवसर हाथ आएं। किरण ने कहा की बच्चे देश का भविष्य हैं और उन्हें निखारने की जिमेदारी हम सभी की है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें