शिवपुरी। सामूहिक अवकाश पर रहकर रोजगार सहायकों ने आज ज्ञापन भेंट किया। ग्राम रोजगार सहायकों ने 05 वर्ष से वेतन व्रद्धि नही होने से परेशान होकर आंदोलन की राह अपनाई है। इसकी शुरुआत 05/05/2022 एक दिवसीय सामूहिक अवकाश पर रहकर मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला उमरावसिंह मरावी को मुख्यमंत्री एवम पंचायत मंत्री के नाम मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
मांगे इस प्रकार है
01 माननीय मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार ग्राम रोजगार सहायकों सहायक सचिव के पद पर स्थाई करते हुए सेवा समाप्त के स्थान पर निलंबन किया जाए निलम्बन की अवधि में गुजारा भत्ता दिया जाए।
02 ग्राम रोजगार सहायक का वेतन जो कि 9000 रुपये है पिछले 05 वर्ष से नही बड़ा उसे बढ़ाकर 30000 किया जाए
03 जनपद स्तर पर ट्रांसफर नीति लागू की जाए
06 ग्राम रोजगार सहायकों से अपर मुख्य सचिव के आदेश अनुसार केवल मनरेगा के कार्य ही लिए जाएं जब तक वेतन व्रद्धि न हो अन्य योजना के कार्य न लिए जाएं यदि आगामी 06 दिवस में मांगो पर विचार नही किया गया तो प्रदेश के समस्त ग्राम रोजगार सहायक 03 दिवस के सामूहिक अवकाश पर चले जायेंगे और प्रदेश में उग्र आन्दोल किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें