कोलारस। कोलारस पुलिस ने स्विफ्ट डिजायर से 62 लीटर शराब जब्त की है। जिला शिवपुरी में पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशानुसार अवैध शराब, ड्रग्स, सट्टा, जुआ आदि के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जा रहा है जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी कोलारस श्री विजय कुमार यादव के निर्देशन में पुलिस थाना कोलारस के बल द्वारा दिनांक 20.05.2022 को सख्त चैकिंग एवं गस्त की जा रही थी तभी मुखबिर से सूचना मिली कि गुना तरफ से शिवपुरी की ओर फोर लाइन पर आ रही एक स्विफ्ट डिजायर कार, सफेद रंग की नम्बर एम.पी. 07 सी.डी. 8049 को पुलिस बल द्वारा रोकने का प्रयास किया तो उक्त कार के ड्रायवर ने कार को भगाने का प्रयास किया किन्तु पुलिस बल द्वारा पीछा करके चाईड जॉन स्कूल के सामने रोक लिया और चालक नरेन्द्र शिवहरे निवासी पहेला थाना कराहल व बलवीर सिंह रावत निवासी मितौजीकला थाना तेन्दुआ सवार थे। उक्त डिजायर कार की तलाशी लेने पर कार में करीब 18 पेटियां देशी मदिरा की रखी पायी गयीं जो करीब 162 लीटर शराब कीमती करीब 62 हजार रुपये की होना पाया गया। आरोपीगणों का यह कृत्य धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का होने से कार एवं मदिरा को जप्त किया गया। उपरोक्त आरोपीगणों में से आरोपी बलवीर रावत के विरूद्ध एम.पी.डी.पी. के एक्ट गंभीर अपराध पूर्व में भी थाना तेन्दुआ में पंजीबद्ध हैं तथा आरोपी नरेन्द्र शिवहरे के विरूद्ध पता चला है कि थाना कराहल आदि में पूर्व से भी अपराध पंजीबद्ध हैं। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी कोलारस मनीष कुमार शर्मा, उप निरीक्षक बैजनाथ मिश्रा एवं सउनि नईम खान की विशेष भूमिका रही है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें