शिवपुरी। डॉ संजय शर्मा निवासी गणेश कालोनी फतेहपुर शिवपुरी के यहां हुई डकैती को लेकर आज सर्व ब्राह्मण समाज लामबंद हो गया। एसपी राजेश चंदेल को ज्ञापन सौंपा और कोतवाली पुलिस की कारवाई पर सवालिया निशान लगाते हुए ब्राह्मण समाज ने कहा कि डॉक्टर संजय शर्मा की डकैती पकड़ी गयी हैं, वह बिल्कुल गलत है न तो डॉ साहब का कोई सामान या वस्तु मिली है और न ही पहचान, 7 दिन में डकैती की रकम, जेवर बरामद न किए तो समाज आंदोलन को बाध्य होगा। रामजी व्यास के नेतृत्व में ज्ञापन दिया। जिसमें लिखा की उपरोक्त विषय में लेख है कि डॉ० संजय शर्मा ने डकैती की शिकायत दिनाक 25.4.2022 को पुलिस कोतवाली शिवपुरी में एफआईआर नं० 0310 दर्ज करायी जिसमें इनके घर से लगभग 14 लाख रूपये की डकैती डाली गयी है जिसमें आज दिनांक तक चोरी गया माल बरामद नहीं हुआ है। यह कि हम सभी ब्राह्मण समाज जिला इकाई शिवपुरी एवं प्रदेश इकाई भोपाल में बैठक में निर्णय लिया है। कि अगर उक्त डकैती की 7 दिवास में कोई कार्यवाही नहीं हुयी तो हम समस्त ब्राह्मण समाज धरना प्रदर्शन करेंगे एवं ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी माननीय मुख्यमंत्री एवं ग्रहमंत्री जी से मुलाकात कर धरना प्रदर्शन करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें