शिवपुरी। एक शाम लाज बचाने वाले के नाम। नगर के आर्य समाज रोड डॉक्टर पुराणिक के पास 26 मई आज शाम 7 बजे से श्री श्याम कीर्तन का विशाल आयोजन किया जा रहा हैं। जिसमें भजन गायक सोनू सोनी अपनी मधुर आवाज में राधा श्याम के तराने पेश करेंगे। श्री हरिदास म्यूूूजिकल ग्रुप के बैनर तले आयोजन होगा। आयोजक एमपी 33 एवम द विंसेंट हैं। नगर के लोगों से आयोजन में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें