Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: रौद्र रूप में सीएमएचओ जैन, टोंगरा की एएनएम सस्पेंड, 9 आशाओं को नोटिस, 2 आशा निष्क्रिय घोषित

गुरुवार, 26 मई 2022

/ by Vipin Shukla Mama
स्वास्थ्य विभाग ने फिर की लापरवाह कर्मचारियों पर कार्यवाही
शिवपुरी 26 मई 2022। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी द्वारा विडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं द्वारा रोगियों को दी जा रही सेवाओं में कसावट लाने के निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग के जिला अधिकारी खासे सक्रिय हो गए हैं उनके द्वारा समीक्षाओं और निरीक्षणों के माध्यम से विभाग में कसावट करने के प्रायस तेज कर दिए गए हैं। इसी क्रम में आज फिर स्वास्थ्य विभाग द्वारा उप स्वास्थ्य केन्द्र टोंगरा की एएनएम को निलंबित कर दिया गया वहीं 09 आशा कार्यकर्ताओं को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिए गए। इतना ही नही दो आशाओं को स्वास्थ्य विभाग द्वारा निष्क्रिय घोषित करने की कार्यवाही को भी अंजाम दिया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी एवं अपर मुख्य सचिव द्वारा गत् दिवस विडियो कान्फ्रेस के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के कई बिषयों की समीक्षा की गई जिसमें स्पष्ट रूप से रोगियों को गुणवत्ता युक्त सेवाएं देने के निर्देश प्रदान किए। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने बताया कि स्वास्थ्य अमले द्वारा रोगियों को सेवाएं दी जा रही है या नही इसके लिए समीक्षा बैठक एवं औचक्क निरीक्षण किया जा रहा है। जिसमें प्राप्त शिकायतों के आधार पर कर्मचारियों के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जा रही है। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने बताया कि आज उप स्वास्थ्य केन्द्र टोंगरा विकासखण्ड सतनवाडा में पदस्थ एएनएम श्रीमती कमलेश दुबे, को समय पर उपस्वास्थ्य केन्द्र न खोलने, गांव के बीमार लोंगों को दवा न देने तथा टीकाकरण कार्ड में गलत जानकारी भरने के आरोप में निलंबित कर दिया गया। निलंबन अवधि में इनका कार्यकाल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बदरवास होगा। इसी प्रकार कार्यक्षैत्र के ग्राम में निवास न करने तथा स्वास्थ्य विभाग का कार्य न करने पर श्रीमती पूजा जाटव आशा ग्राम बूढी बरोद तथा श्रीमती मुन्नी धाकड आशा कार्यकर्ता घुवानी  को निष्क्रिय घोषित किया गया। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग का कार्य न करने की शिकायत के आघार पर ग्राम नीमडांडा की आशा कार्यकर्ता श्रीमती गीता बाथम, ग्राम चांड से श्रीमती गायत्री रावत, ग्राम मझेरा से श्रीमती आबदा बानो , बालरपुर से श्रीमती सोनी भील, सकलपुर से श्रीमती कृष्णा आदिवासी, गढीबरोद ममता प्रजापति, ग्राम टोंगरा से अंगूरी रावत, बडा गांव से संजो आदिवासी, विलोकला से विमलेश जाटव, दादौल से जगजीत कौर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129