शिवपुरी। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर 10 मई को वीर गाथाओं पर आधारित कवि सम्मेलन होगा। स्वाधीनता के अमृत महोत्सव वर्ष में राष्ट्र के महानायक महान योद्धा क्षत्रिय भूषण महाराणा प्रताप जी की जयंती के अवसर पर 10 मई को साँय 7 बजे से महाराणा प्रताप चौक पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया जावेगा। इस अवसर पर वीर गाथाओं पर आधारित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन,आयोजित किया जावेगा। जिसमे
विशेष कवि:श्री गौरव चौहान इटावा, श्री अनिल तेजस्व टीकमगढ़ के साथ साथ स्थानीय कवि श्री एच पी जैन शिवपुरी श्री जयपाल जाट कोलारस श्री आशीष पटेरिया पिछोर श्री आशुतोष शर्मा आशु भी शामिल रहेगें। इस अवसर पर कवि गौरव चौहान को सुनना न भूलें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें