Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका खास खबर: 'भारतीय रेलवे ने पिछले साल की तुलना में 9.5 प्रतिशत अधिक कर डाली माल ढुलाई'

मंगलवार, 3 मई 2022

/ by Vipin Shukla Mama
माल ढुलाई में भारतीय रेलवे ने किया सर्वोत्तम प्रदर्शन
*पिछले साल 122 मीट्रिक टन माल लदान किया
*अप्रैल माह में खाद्यान्न लोडिंग में 95 प्रतिशत, उर्वरक में 53 प्रतिशत वृद्धि
भारतीय रेलवे ने वर्ष 2021-22 में माल ढुलाई में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज किया था,  पिछले वर्ष के इस मोमेन्टम को इस साल अप्रैल 22 के महीने में भी बरकरार रखा है। भारतीय रेलवे ने अप्रैल 21 में 111.64 मीट्रिक टन लोडिंग की थी इसकी तुलना में इस साल अप्रैल 2022 में 10.5 मीट्रिक टन की वृद्धि दर्ज करते हुए 122.2 मीट्रिक टन प्रारंभिक माल लदान की लोडिंग कर दी है, जो कि पिछले साल की तुलना में 9.5 प्रतिशत अधिक है। भारतीय रेलवे ने सितंबर 2020 से शुरू हुए रूझान को लगातार 20 महीनों तक निरन्तर बनाए रखा है, और अब तक के सबसे अच्छे मासिक आंकड़े दर्ज किए हैं। नेट टन किलोमीटर के मामले में भी अप्रैल’21 में 62.6 बिलियन से बढ़कर अप्रैल’22 में 73.7 बिलियन आंकड़े को छू लिया है,  यानी 17.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है। इस वृद्धि के अन्तर्गत कोयले की मद में 5.8 मीट्रिक टन, खाद्यान्न में 3.3 मीट्रिक टन, उर्वरक में 1.3 मीट्रिक टन की वृद्धि हुई है। इस्पात संयंत्रों (लौह अयस्क सहित) और तैयार इस्पात के लिए कच्चे माल को छोड़कर, सभी वस्तुओं की लोडिंग में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में वृद्धि दर्ज की है। प्रतिदिन लोड किए जाने वाले वैगनों की बात करें तो अप्रैल 2021 में 60434 वैगनों की लोडिंग की गई थी, इसकी तुलना में अप्रैल 2022 में प्रति दिन 66024 वैगन लोड किए है, जो कि लगभग 9.2 प्रतिशत की वृद्धि है । कोयले की उच्च अंतरराष्ट्रीय कीमतों के कारण घरेलू कोयले की मांग में पर्याप्त वृद्धि देखी गई है ।  कोयले की माॅंग को रेलवे निरन्तर पूरा करने में जुटा हुआ है। यह इस बात से स्पष्ट है कि  सितंबर, 2021 से मार्च 2022 के बीच भारतीय रेलवे ने बिजली घरों में कोयले की आपूर्ति की लदान में 32 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। यह प्रचलन इस साल के पहले महिने अप्रैल 2022 में भी निरन्तर जारी है। फ़ूड काॅर्पोरेशल ऑफ इण्डिया द्वारा स्वस्थ खरीद और गेहूं के निर्यात की तेजी से मांग के कारण, अप्रैल 2022 में खाद्यान्न की लोडिंग में 95 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है। इसके अलावा, उर्वरक के लदान में 53 प्रतिशत, कंटेनर सेगमेंट में 10 प्रतिशत, और डोमेस्टिक कंटेनर सेगमेंट में 25 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129