हैदराबाद। भारत में कोविड का एक नया वैरिएंट एक अफ्रीकन व्यक्ति में मिला है। यह ओमीक्रोन का सबवैरिएंट बीए.4 है, जो हैदराबाद में मिला है। विशेषज्ञों की मानें तो यह भारत का पहला BA.4 वैरिएंट है। अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है वहीं Indian SARS-CoV-2 Genomics Consortium (INSACOG) की ओर से बयान जारी होने का इंतजार है। सूत्रों ने बताया कि
इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ही उसका सैंपल लिया गया था। मरीज को कोई लक्षण नहीं थे। वह 9 मई को एयरपोर्ट पर उतरा था, उसी दिन उसका सैंपल लिया गया। वह 16 मई को वापस लौट गया। इस दौरान वह शहर में घूमता रहा। इधर अधिकारियों ने बताया कि ओमीक्रोन का वैरिएंट बीए.4 पहली बार साउथ अफ्रीका में इसी साल जनवरी में मिला था। उसके बाद यह धीरे-धीरे अन्य देशों में फैला। एक दर्जन से ज्यादा देशों को चपेट में ले चुका बीए.4 भारत में नहीं था।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें