रतलाम। हरियाली खत्म होने से प्रकृति का संतुलन बिगड़ रहा है। लगातार तापमान फिफ्टी के पार जाने को बेकरार है। यह तो सभी को पता है लेकिन अगर पेड़ हों तो क्या हो आप अंदाजा लगाएंगे की छांव रहेगी, वाहन खड़े हो सकेंगे लेकिन अगर किसी हरे भरे पेड़ के नीचे सात फेरे हो जाये और रिसोर्ट या विवाह घर के लाखों भी बच जाए तो फिर कहना ही क्या। जी हां एक बड़ा आम का 45 साल पुराना पेड़ रतलाम इलाके के बरबोदना में मौजूद है। जो लाखों के टेंट और कूलर का काम कर रहा है। इसकी छाया में बीते रोज सचिन शोभा जाट के वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न हुए। इतना ही नहीं उनका पूरा कुटुंब, मित्र इसी के नीचे बैठे। लोग बताते हैं कि सचिन शोभा ही नहीं बल्कि अनेक लोगों की शादियाँ इस पेड़ के नीचे हो चुकी हैं। तो फिर आइये हम मिलकर पौधारोपण करें। जिससे आने वाले भविष्य की तस्वीर बदल सकें। फिर AC नहीं बल्कि आम, नीम के पेड़ के नीचे भरी दोपहरी में जाकर बैठे। सावन में झूला झूलें, पास में छांव तले कार भी पार्क हो। (फ़ोटो- साभार )

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें