
धमाका: 'जिप के पास रात को स्टॉल में उठे आग के इस तरह शोले, गरीब का हो गया नुकसान'
शिवपुरी। कोर्ट के पास जिला पंचायत कार्यालय के सामने रखी चाय, मनिहारी की स्टॉल बीती रात 8 बजे भीषण आग में तबाह हो गई। आग की लपटों की तीव्रता से मुश्किल है कि पंकज शर्मा की इस स्टॉल में कुछ शेष बचा हो। 10 मिनिट में लकड़ी की यह स्टॉल खाक हो चुकी थी।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें