
धमाका शर्मनाक: बस स्टेंड में भरा पानी, यात्रियों की मुश्किल, नपा नींद में
शिवपुरी। नगर पालिका नींद में है और नगर के बस स्टेंड में पानी भरा हुआ है। पानी की निकासी न होने से बस स्टेंड में बस ऑपरेटर के ऑफिस तक में पानी जा घुसा। बीती रात पहली बारिश में बस स्टेंड पानी का टापू बन गया। अभी मानसून आना बाकीहैं। इधर नपा पहले से बस स्टेंड को नजर अंदाज करती रही हैं यहां साफ सफाई नहीं होती, पीने का पानी नहीं मिलता, रात को अंधकार रहता हैं, दिन में पंखे नहीं चलते। यात्रियों की पहले से मुश्किल आज बस स्टेंड में पानी भरने से ज्यादा बढ़ गई है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें