शिवपुरी। करैरा ब्लॉक अध्यक्ष श्री बाल गोविंद शिवहरे एवं उनकी टीम के सभी कार्यकारिणी सदस्यों की अथक मेहनत से कल दिनांक 3 मई 22 को अक्षय तृतीया के पावन अबूझ मुहूर्त का लाभ उठाते हुए समाज के 17 जोडे़ विवाह के पवित्र बंधन में बांधने का पुन्य कर्म किया गया,
अक्षय पुन्य कमाने के इस पावन मौके का लाभ उठाने के लिए जिला कार्यकारिणी की महिमा जिलाध्यक्ष श्रीमती सीमा शिवहरे एवं उनकी टीम भी पीछे नहीं रही ,उनकी तरफ से समस्त 17 जोड़ों को 5 लीटर के प्रेशर कुकर एवं अजंता घड़ियां श्रीमती संगीता शिवहरे द्वारा गिफ्ट की गयीं। शिवपुरी से उनके साथ श्रीमती मधू शिवहरे संरक्षक श्रीमती निशा शिवहरे संरक्षक
महामंत्री श्रीमती साधना शिवहरे ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती नीतू शिवहरे जिला उपाध्यक्ष श्रीमती वंदना शिवहरे,श्रीमती संगीता शिवहरे मीडिया प्रभारी श्रीमती रेणुका शिवहरे श्रीमती भूरी बाई शिवहरे,श्रीमती चांदनी शिवहरे, श्रीमती नीलू शिवहरे सचिव,श्रीमती ललिता शिवहरे सचिव, श्रीमती सीमा शिवहरे एवं और भी बहनें करैरा मंच पर उपस्थित रहीं। मंच संचालन श्री के के राय द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें