शिवपुरी। नगर पालिका ने नगर की ठंडी सड़क से कोर्ट रोड को जोड़ने वाली गली में बीच सड़क पर एक बड़ा गड्ढा खोदकर छोड़ दिया है। नल लाइन को जोड़ने के लिए यह गड्ढा खोदा गया लेकिन नपा का अमला दस दिन में भी काम पूरा नहीं कर सकी। इस सड़क से होकर महिलाएं केला माता, राजेश्वरी मंदिर जाती हैं जबकि राजेश्वरी रोड की कोचिंग के लिए सैकड़ों युवा भी यहां से गुजरते हैं। एक गली आलू विक्रेताओं के कब्जे में तो दूसरी सब्जी के ठेलों वालों के कब्जे में
नपा ने इस गली को गड्ढा खोदकर बंद कर दिया हैं जबकि दूसरी गली को आलू विक्रेताओं ने कब्जे में ले रखा है। बीस फीट की इस गली को कब्जाकर सड़क पर आलू बेचे जाते हैं जबकि इस गली से आवागमन हो सकता हैं। इधर तीसरी गली में सब्जी के ठेले सड़क पर लगते हैं जिससे रास्ता बंद रहता है।
ठंडी सड़क चालू हो तो ट्रैफिक का दबाव कम हो जाए
नगर की कोर्ट रोड और राजेश्वरी रोड पर वाहनों का भारी दबाव रहता है। अगर ठंडी सड़क पर ट्रैफिक चले तो दबाव कम हो जायेगा। इस सड़क को चलने योग्य बनाना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें