शिवपुरी। छात्रों को मूंग की दाल वितरण कराने के कार्य में लगे शिक्षकों पर जिले भर से असमाजिक तत्वों द्वारा अभद्रता करने की शिकायतें मिल रही हैं। कई शासकीय कार्यों के मामले में बिना सक्षम अधिकारी के आदेश से शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य लिए जा रहे हैं खनियांधाना बीआरसीसी द्वारा बिना हस्ताक्षर के ब्हाट्अप पर जारी आदेश से शिक्षकों से मूंग की दाल वितरण का कार्य लिया गया लेकिन शिक्षक पर अभद्रता में हुई एफआईआर में आदेश की प्रति उपलब्ध कराने में नानुकुर करते दिखे। शिक्षक संघों के हस्तक्षेप के बाद आदेश की प्रति उपलब्ध कराई गई। अधिकारियों के इस रवैये पर अध्यापक संघों ने आक्रोश व्यक्त किया है।
शासकीय अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष पवन अवस्थी एवं जिला संयोजक अरविन्द सरैया व प्रांतीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजकुमार सरैया ने संयुक्त रूप से बताया कि जिलें भर में कुछ अधिकारियों द्वारा बिना सक्षम अधिकारी के हस्ताक्षर के बिना व ब्हाट्सअप पर बिना हस्ताक्षर के आदेश जारी कर कर्मचारियों से शासकीय कार्य कराये जा रहे हैं जिससे कर्मचारियों को अर्जित अवकाश का लाभ नही मिलता वहीं पुलिस प्रकरणों में कर्मचारियों को कर्तव्यरूढ़ होने के कार्य सिद्धि में अनेको समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अध्यापकों को सातवे वेतनमान की तृतीय किस्त का भुगतान करने व जिला व विकास खण्ड स्तर पर परामर्श दात्री की बैठकें आयोजित करने की मांग को लेकर शासकीय अध्याकप संगठन ने जिला शिक्षाधिकारी संजय श्रीवास्तव एवं डीपीसी मनोज निगम को उक्त प्रकरण में कार्यवाही करने की मांग को लेकर रिजवाना खांन व बीना गोलिया द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। जिस पर अधिकारियों ने त्वरित कार्यवाही पर नोटिस जारी कर, कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन में प्रमुख रूप से म.प्र.शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजाबाबू आर्य, मुकेश गौतम, विपिन पचौरी, अरविन्द वर्मा, आलोक जैमिनी, गजानंद शर्मा, जय कुमार शर्मा आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें