भोपाल। प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान ने अमेरिका के एक प्रतिष्ठित विश्व विद्यालय से कानून की पढ़ाई पूरी कर ली। जिसके बाद उन्हें में एलएलएम की डिग्री मिल गई है, यह खबर MP तक आई तो बधाइयों का तांता लग गया हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बेटे को एलएलएम की डिग्री मिलने की जानकारी खुद ट्वीटर पर दी। उन्होंने इसका एक वीडियो भी जारी किया है। मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट में डिग्री लेते बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान का एक वीडियो भी शेयर किया है। उन्होंने ट्वीटर पर लिखा, ''प्रिय बेटे ने एलएलएम की पढ़ाई पूरी करते हुए डिग्री हासिल कर ली है, कल दीक्षांत समारोह को देख कर मन आनंदित होता, ऐसे ऐतिहासिक अवसर पर बच्चों के माता-पिता उनके साथ रहते हैं लेकिन प्रशासनिक दायित्व का निर्वहन करने की वजह से हम नहीं पहुंच पाए.'' बेटा मेंरी और आपकी मां की तरफ से बधाई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें