Responsive Ad Slot

Latest

latest

'धमाका बड़ी खबर: श्रीमंत के निर्देश के बाद एडीएम गणेश फतेहपुर एवं फिजीकल संपबैल पहुंचे जानी बारीकियां, दिये निर्देश'

गुरुवार, 5 मई 2022

/ by Vipin Shukla Mama
हर घर तक पानी पहुंचे इसके लिए सीएमओ को दिए निर्देश, जनप्रतिनिधि भी रहे साथ 
शिवपुरी। कैबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया के निर्देश पर एक दिन बाद ही असर नजर आया। जब मड़ीखेड़ा के पानी की सप्लाई आज से शुरू की गई। इसके लिये तल्ख़ अंदाज लेकिन लगन और काम के पक्के एसडीएम गणेश जायसवाल ने कमान संभाली और 'फतेहपुर एवं फिजीकल संपबैल जा पहुंचे। जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में उन्होंने बारीकियां समझने के बाद मौके पर ही सीएमओ शैलेश अवस्थी को निर्देश दिये। इस क्रम में सबसे पहले 'टीम श्रीमंत' फतेहपुर टंकी पहुंची यहां से पानी दूरस्थ इलाकों में पानी की सप्लाई नही होने पर ठेकेदार को निर्देश देकर तुरंत बाल बदलवा कर दूसरे लगवाए जाने के निर्देश दिये जिससे सभी जगह पर्याप्त पानी मिल सके। साथ ही चिलोद टंकी से पानी की लाइन का काम वहां के नागरिकों से चर्चा करके तुरंत हल करवाया जिससे आसपास के नागरिकों को मड़ीखेड़ा का पानी मिलने लगा। इसके अलावा वार्ड नंबर 31 में जहां पानी की पाईप लाईन नहीं थी वहां इंजीनियर के माध्यम से सर्वे कार्य कराया गया और जल्द नई लार्ईन डालने के निर्देश भी अधिकारियों द्वारा दिए गए जिससे वार्ड के नागरिकों पानी आसानी से मिल सके।
कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने बीते रोज कलेक्ट्रेट के मीटिंग हॉल में अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि जमीनी स्तर पर पहुंचकर नागरिकों की पानी की समस्याओं का समाधान किया जाए। जिस पर आज फतेहपुर सम्पबैल एवं फिजीकल सम्पबैल पर पहुंचकर पानी की समस्याओं की बारीकी एसडीएम गणेश जायसवाल एवं सीएमओ शैलेष अवस्थी ने जानी। उनके साथ जनप्रतिनिधि पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष भानू दुबे एवं मंडल अध्यक्ष विपुल जैमिन एवं पुरानी शिवपुरी मंडल अध्यक्ष केपी परमार सहित अन्य पार्षदों के साथ कमियों को देखा और जाना और उन्हें हल कराया गया। साथ ही वार्डों में बन्द पानी की लाईन भी चालू कराई गई। पाइप लाइन के सभी लीकेज लिस्टेड किए गए और स्थाई रूप से ठीक कराने की बात कहीं। सभी शहर वासियों को सिंध का पानी सहजता से मिले इसके लिए प्रयास के क्रम में शहर के 39 वार्डों में अधिकारी अब बारीकी से निरीक्षण करेंगे और पानी की समस्या से नागरिकों को निजात दिलाने के लिए अब जमीनी स्तर पर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129