शिवपुरी। सुरवाया से 1 किलोमीटर दूरी पर स्थित आदिवासी गांव दादौल में किशोर एवं किशोरी बालक बालिकाओं के साथ स्वच्छता, एनीमिया एवं कुपोषण मुक्त गांव बनाने को लेकर संवाद सह जागरूकता का आयोजन किया गया। गांव में स्थित स्कूल में शक्ति शाली महिला संगठन , स्वास्थ विभाग, महिला बाल विकास विभाग एवम ब्रिटानिया न्यूट्रीशन फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से आयोजन किया। सर्वप्रथम कार्यक्रम संयोजक शक्ति शाली महिला संगठन रवि गोयल ने बताया कि आज दादोल में संस्था की टीम ने 18 साल तक के बालक बालिकाएं एवम किशोर किशोरियों के साथ स्वच्छता एनीमिया एवम कुपोषण पर चर्चा की जिसमें कि सबसे पहले प्रोग्राम में उपस्थित 30 किशोर किशोरियों के साथ साफ सफाई पर पूछा गया की आप में से कौन आज नहाकर आया है तो केवल 2 किशोरी रिंकी आदिवासी एवम अनुप्रिया आदिवासी ने हाथ खड़े किए एवम उनके द्वारा भी तेल एवम कंघी नही करके आए थे तो उनको आज टीम ने एनीमिया के बारे में विस्तार से बताया उन्होंने सबसे पहले सभी बालक बालिकाएं एवम किशोर एवं किशोरी का वजन एवम उंचाई नापी जिसमे रिंकी आदिवासी एवम रौनक आदिवासी का हीमोग्लोबिन अति गम्भीर एनीमिक का पाया गया जिनको को आज सबसे पहले अल्वेंडेजोल की गोलियां खिलाए एवम पिंक एवम ब्लू आयरन की गोली के नियामित इस्तेमाल की सलाह दी एवम दवाईयां एएनएम के द्वारा उपलब्ध कराई। इसके साथ साफ सफाई एवम पोषण वाटिका लगाने की सलाह भी दी जिसके उपयोग करके किशोर किशोरियों में अनीमिया में कमी।आए। प्रोग्राम में शक्ति शाली महिला संगठन की पूरी टीम, स्वास्थ विभाग की एएनएम, महिला बाल विकास विभाग की आगनवाड़ी कार्यकर्ता एवम सहियाका ने असहयोग किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें