Responsive Ad Slot

Latest

latest

बड़ा धमाका: मेडिकल कॉलेज में आम सभा की बैठक में बजट पास किए बिना कर डाली करोड़ो की खरीदी, मंत्री सारंग की दो टूक, आखिर कैसे कर ली ये खरीदी, रिकवरी निकालूंगा, होगी जांचमंत्री सारंग, कमिश्नर, कलेक्टर व एसपी के अलावा मंत्री बिरथरे, विधायक वीरेंद्र के स्वागत को नहीं थे बुके तो डीन बोले हमारे प्रोटोकॉल में होता है सिर्फ आपका स्वागत, मंत्री ने तरेरी आंख तब किया स्वागतडींन ने कहा हम ऑटोनॉमस बॉडी हैं, तो चढ़ गया मंत्री सारंग का पारा, जमकर ली क्लास, बोले प्रदेश में खत्म करूंगा ओटोनोमस प्रणाली, खर्च करती सरकार फिर काहे के ऑटोनोमस

सोमवार, 9 मई 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। मेडिकल कॉलेज में रविवार को शिवपुरी दौरे पर आए चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग ने कूल रहकर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की वो क्लास ली कि सब अबाक रह गए। बेहद शालीन, बगैर क्रोध किये उन्होंने ऑटोनोमस कॉलेज को लेकर इतराते जान पड़े मेडिकल कॉलेज के डीन अक्षय निगम को नियमों का जमकर पाठ पढ़ा डाला। बैठक की शुरुआत में ही शनि की ढहिया शुरू तब हुई जब मंत्री सारंग, कमिश्नर, कलेक्टर व एसपी को तो स्वागत कर बुके दे दिये गए लेकिन जब मंत्री ने साथ में मौजूद मंत्री नरेंद्र बिरथरे, विधायक वीरेंद्र रघवंशी के स्वागत के लिये डींन की तरफ इशारा कर कहा तो डींन ने बेशर्मी से कहा कि उनके प्रोटोकॉल में सिर्फ अपका स्वागत किया जाता है। हालांकि मंत्री ने जब दोबारा स्वागत करने के निर्देश दिये तब जाकर दोनों का स्वागत हुआ। अभी यह बात खत्म हुई ही थी कि बैठक शुरू होकर जब मंत्री ने कॉलेज कब शुरू, कैसे संचालन की बात की तो डींन बोले यह ऑटोनोमस कॉलेज है, जिस पर मंत्री का मन ही मन पारा चढ़ गया जो अंत तक डींन को नसीहत देने की वजह बना रहा। इधर जब मंत्री जी को जैसे ही अब तक किये गए कार्यों और उन पर खर्च का व्योरा स्क्रीन पर दिखाया गया तो मंत्री का सवाल आया कि क्या यह व्यय आपने साधारण सभा की बैठक कर अनुमति लेकर किये हैं ? जिस पर डींन चुप्पी साधने के बाद धीरे से बोले नहीं तब मंत्री ने कहा कि आखिर आम सभा बैठक में बजट पास किए बिना आपने कोरोना के समय में सामान की खरीदी कैसे कर ली ? जबकि नियमानुसार पहले आम सभा में बजट पास होना चाहिए फिर एग्जीक्यूटिव कमेटी के पास इसे जाना चाहिए। मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने मेडिकल कॉलेज की साधारण सभा की बैठक में जब यह सवाल डीन डॉ अक्षय निगम से पूछा तो उन्होंने कहा कि हमारी ऑटोनॉमस बॉडी है और तत् समय मेडिकल कॉलेज के साथ हॉस्पिटल की शुरुआत करनी थी। गेट सहित रेलिंग और अन्य जरूरी सामान की आवश्यकता के चलते यह खरीदारी हुई। मंत्री बोले मैं कुछ नहीं समझता। मैं इसकी रिकवरी निकालूंगा, जांच की जाएगी, फिर चाहे दोषी कमिश्नर हो या डीन। उन्होंने यहां तक कहा की मेरे मंत्री बनने के पहले तक इस विभाग में प्रदेश भर में यही हुआ। किसी को नियम की जानकारी ही नहीं इसलिये मैने सभी के भुगतान रोक रखे हैं। आखिर यह वित्तीय गलती की सजा 10 साल तक पीछा नहीं छोड़ेगी तो में गलती क्यों करूँ।
गेट, रेलिंग क्यों नहीं लगाई पीआईयू को दो नोटिस
बता दें कि रविवार शाम 6 बजे राजमाता विजयाराजे सिंधिया शासकीय मेडिकल कॉलेज शिवपुरी में आम सभा की बैठक शुरू में निर्माण कमियों पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने पीआईयू पर भी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि बिल्डिंग बनाने का ठेका किसका था। यह सामान तो उसे लगा कर देना था। जवाब में डीन बोले कि पीआईयू पर यह जिम्मेदारी थी। उन्होंने सामान लगा कर दिया नहीं इस वजह से आवश्यकता होने की वजह से खरीदारी की। मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि पीआईयू से बैठक में कौन मौजूद है, तो विभाग के ईई धाकड़ ने जवाब देते हुए कहा कि उन पर 223 करोड़ का बजट था और 229 करोड मेडिकल कॉलेज पर खर्च हुआ। हमने तो आवंटित बजट से अधिक काम करके दिया है। मंत्री बोले फिर भी दरवाजे, रेलिंग शेष रह गए इसकी जांच करने के निर्देश ग्वालियर कमिश्नर को दिए और रिकवरी निकालने की बात भी कही। मंत्री ने कहा कि पीआईयू का प्रदेश भर में यही हाल है। अस्पताल बिल्डिंग बनाकर देती है। गेट, रेलिंग बगैरह पर बजट कम बताकर काम नहीं करती। इससे लागत बढ़ती है और काम मे देर होती है। गवलियर, भोपाल में यही किया। 
रिक्रिएशन सेंटर, साइनेज मद और मल्टी यूटिलिटी स्टोर मेडिकल कॉलेज में बनेंगे
मेडिकल कॉलेज में इन सभी के लिए बजट में प्रावधान रखने की बात कही। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में रिक्रिएशन सेंटर तकरीबन एक करोड़ की लागत से बनेगा। इसमें मेडिकल छात्रों को सभी क्रिएटिविटी उपयोग की सुविधाएं मिलेंगी। इसके साथ ही साइनस का मद भी रखने की बात कही ताकि मरीज और अटेंडरों को दूर से सब चीजें नजर आए। कहां पर क्या सुविधा है, और कैसे उसे किसके पास जाना है। इसके साथ ही मल्टी यूटिलिटी स्टोर खोलने की बात भी उन्होंने कही, ताकि बच्चों सहित लोगों को यह उपयोगी सामग्री मिल सके।
विभाग अध्यक्ष की मांग पर एएलएस एंबुलेंस और छात्रों के सभागार सहित  किचिन सुविधा देने की घोषणा
बैठक के दौरान मेडिकल कॉलेज के विभागाध्यक्ष ने मांग रखी कि छात्रों के लिए यहां पर सभागार नहीं है। इसके लिए ऑडिटोरियम बनाया जाए। जिस पर मंत्री ने प्रस्ताव बनाकर देने की बात कही। वही ए एल एस एंबुलेंस सहित मरीजों के अटेंडरों को भोजन के लिए किचन की सुविधा देने की भी उन्होंने घोषणा की। और लिखित प्रस्ताव मांगा। कार्डियोलॉजिस्ट और न्यूरोलॉजिस्ट की मांग से उन्होंने किनारा कर कहा कि छात्र जब पीजी कोर्स शुरू करेंगे तब नॉर्म्स अनुसार  इनके विशेषज्ञ भी मिल जाएंगे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वह कुछ और इंतजाम विशेषज्ञ डॉक्टर का करेंगे। 
एम्बुलेंस भी मिलेगी ALS
मेडिकल कॉलेज को एम्बुलेंस की आवश्यकता है मंत्री ने लेने की अनुमति दी।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129