शिवपुरी। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी समाज उत्थान व समाजहितैषी कार्यों हेतु सदैव तत्पर रहने वाली राठौर समाज सेवी संस्था शिवपुरी द्वारा आज शिवमंदिर टाकीज के पास ए.बी.रोड पर शीतल जल प्याऊ का भव्य शुभारंभ वरिष्ठ समाजसेवी व संस्था पदाधिकारियों एवं सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति में किया गया ।
इस अवसर पर अखिल भारतीय राठौर महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री श्री देवीलाल जी राठौर, भाजपा के पूर्व नगर महामंत्री एवं अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री हरिओम राठौर(बताशे वाले ), राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर स्मारक समिति शिवपुरी के पूर्व उपाध्यक्ष एवं समाजसेवी श्री नरेंद्र जी राठौर(खंडवा वाले), फतेहपुर अध्यक्ष श्री रमेशजी राठौर, श्री हरिओम राठौर ए ई नगरपालिका शिवपुरी, संस्था अध्यक्ष श्री उपेंद्र राठौर(बताशे वाले),महामंत्री श्री करन राठौर(शिक्षक),पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक श्री रवि राठौर(मंगरौनी वाले) ,संरक्षक श्री पवन राठौर(मंगरौनी वाले),सचिव श्री राधेश्याम जी राठौर (ददोइ वाले),पूर्व महामंत्री श्री जुगल राठौर (पीपल वाले),पूर्व कोषाध्यक्ष श्री सुनील राठौर (खैरी वाले),श्री नरेंद्र राठौर शिक्षक नरवर वाले, श्री रामसेवक राठौर (बेहंटा वाले)संगठन मंत्री श्री पवन राठौर (गौसेवक),सह संगठन मंत्री श्री अनूप राठौर(सिरसी वाले),सह सचिव श्री मनीष राठौर(पीपल वाले),सह सोशल मीडिया प्रभारी श्री राजा राठौर(गौसेवक) रायश्रीवाले आदि समाजसेवी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें