सांसद, गुना ने कोरोनाकाल में बंद होने के बाद अब फिर से चालू हुई कोटा-इटावा एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। रेल मंत्रालय द्वारा गाड़ी संख्या 19811/19812 कोटा-इटावा-कोटा एक्सप्रेस की सेवा को दिनांक 21.05.2022 से बहाल किया गया है। 21 मई को कोटा स्टेशन से 23.50 बजे प्रस्थान कर आज 22 मई को प्रातः 04.50 बजे गाड़ी संख्या 19811 कोटा-इटावा एक्सप्रेसके गुना स्टेशन आगमन पर सांसद, गुना श्री कृष्ण पाल सिंह यादव ने चालक दल का फूल मालाओं से स्वागत किया एवं हरी झंडी दिखाकर गाड़ी को गन्तव्य के लिए रवाना किया। इस अवसर पर गुना शहर के गणमान्य व्यक्ति एवं जन सामान्य तथा रेल प्रशासन की ओर से मंडल वाणिज्य प्रबन्धक श्री संजय कुमार गुप्ता, सहायक मंडल इंजीनियर गुना, स्टेशन प्रबंधक सहित अन्य अधिकारी/पर्यवेक्षक कर्मचारी उपस्थित थे। इस गाड़ी के पुनः शुरू हो जाने से कोटा-इटावा के मध्य यात्रा करने वालों के लिए एक सुलभ ट्रेन की सुविधा उपलब्ध हो गई है।गाड़ी की समय-सारणी
गाड़ी संख्या 19811 कोटा-इटावा एक्सप्रेस दिनांक 21.05.2022 से आगामी सूचना तक प्रतिदिन कोटा जंक्शन स्टेशन से 23.50 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 03.55 बजे रुठियाई पहुँचकर, 04.00 बजे रुठियाई से प्रस्थान कर, 04.50 बजे गुना पहुँचकर, 05.00 बजे गुना से प्रस्थान कर, 05.24 बजे म्याना पहुँचकर, 05.26 बजे म्याना से प्रस्थान कर, 05.36 बजे रायसेर पहुँचकर, 05.38 बजे रायसेर से प्रस्थान कर, 05.48 बजे बदरवास पहुँचकर, 05.50 बजे बदरवास से प्रस्थान कर, 06.02 बजे लुकवासा पहुँचकर, 06.04 बजे लुकवासा से प्रस्थान कर, 06.20 बजे कोलारस पहुंचकर, 06.22 बजे कोलारस से प्रस्थान कर, 06.33 बजे खोंकर पहुँचकर, 06.35 बजे खोंकर से प्रस्थान कर, 06.50 बजे शिवपुरी पहुँचकर, 06.52 बजे शिवपुरी से प्रस्थान कर, 07.06 बजे खजरी पहुँचकर, 07.08 बजे खजरी से प्रस्थान कर, 07.33 बजे पाराखेड़ा पहुँचकर, 07.35 बजे पाराखेड़ा से प्रस्थान कर, 08.10 बजे रेंहट पहुँचकर, 08.12 बजे रेंहट से प्रस्थान कर, 09.50 बजे ग्वालियर पहुँचकर, 09.55 बजे ग्वालियर से प्रस्थान कर, 13.30 बजे इटावा स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19812 इटावा-कोटा एक्सप्रेस दिनांक 22.05.2022 से आगामी सूचना तक प्रतिदिन इटावा स्टेशन से 17.00 बजे प्रस्थान कर, 20.35 बजे ग्वालियर पहुँचकर, 20.40 बजे ग्वालियर से प्रस्थान कर, 21.38 बजे रेंहट पहुँचकर, 21.40 बजे रेंहट से प्रस्थान कर, 22.15 बजे पाराखेड़ा पहुँचकर, 22.17 बजे पाराखेड़ा से प्रस्थान कर, 22.32 बजे खजूरी पहुँचकर, 22.34 बजे खजुरी से प्रस्थान कर, 22.48 बजे शिवपुरी पहुँचकर, 22.50 बजे शिवपुरी से प्रस्थान कर, 23 05 बजे खोंकर पहुँचकर, 23.07 बजे खोंकर से प्रस्थान कर, 23.18 बजे कोलारस पहुँचकर, 23.20 बजे कोलारस से प्रस्थान कर, 23.35 बजे लुकवासा पहुँचकर, 23.37 बजे लुकवासा से प्रस्थान कर, 23.50 बजे बदरवास पहुँचकर, 23.52 बजे बदरवास से प्रस्थान कर, अगले दिन 00.02 बजे रायसेर पहुँचकर, 00.04 बजे रायसेर से प्रस्थान कर, 00.14 बजे म्याना पहुँचकर, 00.16 बजे म्याना से प्रस्थान कर, 01.50 बजे गुना पहुँचकर, 02.00 बजे गुना से प्रस्थान कर, 02.50 बजे रुठियाई पहुँचकर, 02.55 बजे रुठियाई से प्रस्थान कर, 07.05 बजे कोटा जंक्शन स्टेशन पहुँचेगी।
कोच कंपोजीशन
इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 04 शयनयान श्रेणी, 06 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित कुल 13 कोच रहेंगे।
*गाड़ी के हाल्ट-* रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में अंता, बारां, अटरू, सालपुरा, छाबड़ा गूगर, भूलोन, मोतीपुरा चौकी, धरनावदा, रुठियाई, गुना, म्याना, रायसेर, बदरवास, लुकवासा, कोलारस, खोंकर, शिवपुरी, खजरी, पाराखेड़ा, रेंहट, ग्वालियर, सनीचरा, मालनपुर, गोहद रोड, सोनी एवं भिंड स्टेशनों पर रुकेगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें