शिवपुरी। अग्रवाल आदर्श महिला संगठन ने इन दिनों एक अभियान चलाया हुआ है। 'पशु पक्षियों के लिए दाने पानी की व्यवस्था करो, उनकी जान बचाओ इस आदत को आदर्श बनाओ'। इस अभियान के चलते सकोरे, पानी की टंकी रखवाई जा रही हैं। रविवार को लुधावली गौशाला में जाकर गौ माता की सेवा के साथ-साथ पूरे गौशाला में मिट्टी के सकोरे रखवा कर पंछियों के लिए पानी की व्यवस्था भी की है। अध्यक्ष रेनू संजय सिंघल, उपाध्यक्ष सुमन ओम अग्रवाल,
कोषाध्यक्ष दीपा देवेंद्र अग्रवाल, संगीता रजनीशजैन, पूजा, प्रचार मंत्री बबली अग्रवाल, पूजा विनोदअग्रवाल, रानी विनोद जैन, रश्मि अग्रवाल, मीना जैन, हेमा अग्रवाल, सलोनी अग्रवाल आदि ने कहाकि तन, मन, धन से हमारी मातृ शक्ति इस सेवा में लगी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें