
धमाका: नपा के अधीन नये बस स्टैंड पर यात्रियों को पीने नहीं पानी, गंदगी के बीच बैठने को मजबूर यात्री
शिवपुरी। नगर के पोहरी रोड स्थित नए बस स्टैंड पर इन दिनों अव्यवस्थाओं का आलम है। यहां यात्रियों को पीने के लिए पानी उपलब्ध नहीं है। बस स्टैंड पर रखी टंकिया नहीं भरी जा रही जिसके नतीजे में पेयजल संकट गहरा गया है। जबकि दूसरी ओर बस स्टैंड की साफ सफाई ना होने से भी यात्रियों को गंदगी के बीच बैठना पड़ रहा है। इतना ही नहीं यहां प्रकाश व्यवस्था भी ठीक नहीं है जिसके नतीजे में रात को अंधकार रहता है। स्थानीय बस संचालकों ने बताया कि नगरपालिका के अधीन यह बस स्टैंड अव्यवस्थाओं से घिरा हुआ है। पेयजल उपलब्ध नहीं है जिससे यात्री ही भीषण गर्मी में परेशान हो रहे हैं जबकि साफ-सफाई भी यहां कई कई दिनों तक नहीं की जाती। यात्रियों ने कहा कि छोटे स्थानों पर बस स्टैंड बेहतर दिखाई देते हैं लेकिन शिवपुरी जिले का नया बस स्टैंड घटिया नजर आता है। बस स्टैंड के दुकानदारों ने भी गन्दगी बढ़ाने का ठेका ले रखा है। उन पर डस्टबिन तक मौजूद नहीं हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें