मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्रीमान विनोद कुमार के निर्देशन में एवं श्रीमती अर्चना सिंह जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी की अध्यक्षता में आज दिनांक 1 मई 2022 को प्रातः 6:30 बजे बड़ा चौराहा शिवपुरी पर असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रीमती अर्चना सिंह ने मध्य प्रदेश असंगठित शहरी एवं ग्रामीण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा असंगठित श्रमिकों के लिए संचालित योजनाएं, अंत्येष्टि सहायता योजना , अनुग्रह सहायता योजना, प्रसूति सहायता योजना, शिक्षा प्रोत्साहन विवाह सहायता, साइकिल अनुदान, खिलाड़ी प्रोत्साहन, औजार उपकरण खरीदी योजना, सुपर 5000 कक्षा 10 योजना, सुपर 5000 कक्षा 12 योजना, निर्माण स्थल पर कार्य के दौरान अपंजीकृत श्रमिक की मृत्यु की दशा में अंत्येष्टि एवं अनूग्रह राशि योजना, राज्य लोक सेवा आयोग व संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाओं में श्रमिकों के बालकों के सफल होने पर पुरस्कार योजना आदि विषय पर जानकारी दी।
इस अवसर पर डॉ वीरेंद्र कुमार चढ़ार जिला विधिक सहायता अधिकारी ने निशुल्क विधिक सहायता अधिनियम अंतर्गत विधिक सहायता हेतु पात्र व्यक्तियों के संबंध में बताते हुए मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा संचालित योजना आपराधिक श्रमिक प्रकोष्ठ योजना आदि के संबंध में जानकारी दी इस अवसर पर श्रम विभाग की ओर से श्री परमार यादव एवं पैरा लीगल वालंटियर श्री अमन बेड़िया श्री अमित दांगी कुमारी स्वाति राठौर एवं श्री गोपाल राठौर उपस्थित रहे। इस अवसर पर पैरा लीगल वालंटियर द्वारा श्रमिक कल्याण योजनाओं के पंपलेट वितरित किए गए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें