
धमाका ग्रेट: 'लाडली लक्ष्मी उत्सव सप्ताह', 'आंगनबाड़ी केंद्र मदकपुरा में स्वरूचि भोज हुआ आयोजित'
शिवपुरी। लाडली लक्ष्मी उत्सव सप्ताह के क्रम में आज आंगनबाड़ी केंद्र मदकपुरा में स्वरूचि भोज अयोजित किया गया। जिला प्रोग्राम आफिसर देवेन्द्र सुंदरियाल ने लाडली लक्ष्मी बालिकाओं के साथ स्वरूची भोज किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा की लाडली लक्ष्मी योजना के 15 वर्ष पूरे होने पर मध्य प्रदेश शासन के द्वारा पूरे प्रदेश में लाडली लक्ष्मी उत्सव सप्ताह मनाया जा रहा है जो की आज से प्रारम्भ हुआ है जिसमे की पूरे सप्ताह अनेकगतिविधियो का आयोजन होना है जिसका मुख्य उद्देश्य बालिका शिक्षा को बढावा देना एवम बाल विवाह को रोकना है इस सप्ताह में समाज के हर क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली बालिकाओं को सम्मानित भी किया जायेगा। आज मदकपुरा आदिवासी बस्ती वार्ड क्रमाक 16 परियोजना शिवपुरी शहरी में 8 बालिकाओं को लाडली लक्ष्मी योजना का प्रमाण पत्र डीपीओ सुंदरियाल ने प्रदान किया इसके साथ शक्ति शाली महिला संगठन के रवि गोयल ने लाडली लक्ष्मी बालिकाओं को पेंटिंग किट उपहार में प्रदान किया एवम बालिकाओं से अपनी पढ़ाई निरन्तर जारी रखने एवम बाल विवाह का विरोध करने की अपील करी। प्रोग्राम में शिवपुरी शहरी की पर्यवेक्षक मधु यादव एवं निवेदिता मिश्रा उपस्थित रही इसके साथ ही लाड़ली लक्ष्मी योजना की हितग्राही एक दर्जन बालिकाओं ने स्वरुचि भोज में भाग लिया एवम इस अवसर पर आगनवाड़ी वर्कर रजनी वर्मा , रजनी सेन एवम जिला एमजीसीए की सदस्या श्रध्दा जादौन एवम लव कुमार वैष्णव ने भाग लिया।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें