Responsive Ad Slot

Latest

latest

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत की एकता, अखंडता, आर्थिक, सामाजिक और आध्यात्मिक रूप से मजबूती विश्व पटल पर सबके सामने: द ग्रेट सिंधिया

गुरुवार, 19 मई 2022

/ by Vipin Shukla Mama
कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम आयोजित
शिवपुरी। भारत विश्व पटल पर तेजी से उभर रहा है, भारत वो देश है जो विश्व हितों के लिए लड़ाई लड़ता है। अपनी जनता को सुरक्षित रखने के लिए हर कदम उठाता है। भारत विश्व की जिम्मेदारी उठाने के लिए भी सदैव तत्पर रहता है इसलिए भारत की प्रशंसा आज विश्व स्तर पर हर नेता करने के लिए उत्सुक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत की एकता, अखंडता, आर्थिक, सामाजिक और आध्यात्मिक रूप से मजबूती विश्व पटल पर सबके सामने है। यह बात केंद्रीय नागरिक उड्यन मंत्री द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया ने होटल पीएस में आयोजित भाजपा कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के दौरान कही। 
सिंधिया ने कहा कि मोदी जी के रूप में देश को एक ऐसा सशक्त व निर्णायक नेतृत्व मिला है, जिसने दशकों से अपने अधिकारों से वंचित करोड़ों गरीबों को विकास की मुख्यधारा से जोड़कर न सिर्फ उन्हें समाज में गरिमामयी जीवन दिया बल्कि अपने अथक परिश्रम से विश्वभर को यह दिखाया कि एक प्रजावत्सल नेतृत्व कैसा होता है।
मंत्री सिंधिया ने कहा कि मेरी सदैव यह विचारधारा रही है कि इस देश को स्वतंत्र बनाने में, इस भारत माता को स्वतंत्रता प्रदान करने के लिए चाहे 5 हजा साल पहले से हम बात कें, पिछले 200—300 वर्षों का इतिहास देखें जब पहले छत्रपति शिवाजी महाराज साहब ने हिंदवी स्वराज का भगवा झंडा उठाया था इस देश को आजादी देने के लिए, इस देश में स्वराज का एक वातावरण तैनात करने के लिए, इस देश में विदेशी ताकतों के विरूद्ध लड़ाई लड़ने के लिए और वहीं छत्रपति शिवाज महाराज की सोच और विचारधारा थी हिंदवी स्वराज की, स्वतंत्रता की लड़ाई में वह पूर्ण स्वराज में तब्दील हो गई और भारत माता को स्वतंत्र करके हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने यह वातावरण हमें दिया। 
हम अपने संस्थापकों को देखें स्वर्गीय दीनदयाल उपाध्याय जी जिनकी सेाच और विचारधारा अंत्योदय की जब तक आखिरी गरीब के आखिरी आंसू को हम न पोंछे तब तक हमारा कार्य समाप्त नहीं होगा। हमारे संस्थापक श्यामाप्रसाद मुखर्जी जो केबिनेट मंत्री थे जब उन्होंने देखा कि अखंड भारत के हिस्से के साथ जो नाइंसाफी की जा रही है तो उन्होंने केबिनेट मंत्री का पद त्यागकर रास्ते पर निकले कश्मीर को एक भारत का अभिन्न अंग रखने के लिए और पूरी जिदंगी गवा दी अपने जीवन का बलिदान दे दिया। सिंधिया ने कहा कि मेरी दादी ने अपना पूरा जीवन इस पार्टी की नींव रखने के लिए न्यौछावर किया था। प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी वाजपेयी को हम देखें। ये सभी हमारे जीवन की प्रेरणा हैं। एक भारत श्रेष्ठ भारत की विचारधारा, सबका साथ, सबका प्रयास सबका विकास की सोच और विचारधारा के लिए इस सफर में कोई संगठन सक्रिय रूप से बलिदान देता आ रहा है तो वह भारतीय जनता पार्टी है। एक तरफ अंत्योदय दूसरी तरफ एकात्मा वासुदेव कुंटुम्बकय एक ही माले में पिरोकर भारत की विशेषता को हम अग्रस कर पाएंगे। मंत्री सिंधिया ने कहा कि राजनीति हमारा मकसद नहीं होना चाहिए। हमारा मकसद होना चाहिए जनसेवा और राजनीति केवल एक माध्यम होना चाहिए उस लक्ष्य की पूर्ति करने का। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जी से उनकी जनसेवा का इतिहास जो संघर्ष का सामना किया है और संघर्ष की आग के साथ—साथ उस आग में चलते चलते एक ही विचारधारा एक ही सोच एक ही लक्ष्य कि मैं रूकगा नहीं मैं सोउगा नहीं, मैं थकूंगा नहीं जब तक भारत के झंडे को विश्व पटल पर उजागर करके न रखूं। सदियों बाद ऐसा नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी को नहीं सदियों बाद ऐसा नेतृत्व भारत माता को नहीं ये ​अतिश्योक्ति नहीं होगी कि मैं कहूं कि सदियों बाद ऐसा नेतृत्व शायद विश्व को मिला है। अंतराष्ट्रीय जगत में जब हमारे प्रधानमंत्री जाते हैं 130 करोड भारतीयों का दिल धकड़ने लगता है गर्व से, ढाई करोड़ प्रवासी भारतीय जो विदेश में रहते हैं एक ही सूत्र एक ही माला में पिरोए जाते हैं। प्रधामंत्री ने एक सेतू के रूप में कार्य किया है। हमारे पार्टी के अध्यक्ष नड्डा जी ने जबसे पदभार संभाला है तब से दिन रात एक किया है जमीनी कार्यकर्ता को मजबूती प्रदान करने के लिए। ये अतिश्योक्ति नहीं होगी कि मैं कहूं कि हमारी पार्टी की असली शक्ति बूथ का कार्यकर्ता है, पन्ना प्रभारी है और मैंने सदैव यह माना है जो मंचासीन होते हैं वो अपने बलबूते के अधार पर नहीं होते वो होते हैं तो अपने कार्यकर्ता की मेहनत और मशक्तत के आधार पर। 
मंत्री सिंधिया ने कहा कोविड का समय आया क्या आप अनुमान लगा सकते हो कांग्रेस की सरकार उस समय मध्यप्रदेश में होती तो क्या हाल होता। मध्यप्रदेश का मैंने कई बार कई मंचों से कहा कि एक वो लॉकडाउन था आपातकाल के समय जहां अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कालकोठारे में बंद करके लॉक कर दिया था और ये एक लॉकडाउन था कोविड के समय में जहां एक व्यक्ति के आव्हान पर हाथ जोड़कर खडे हो गए और निवेदन किया कि अपने स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए घर में रहिए तो 130 करोड़ जनता ने उनके आव्हान मानकर अपने घर पर रहा यह अंतर है दोनों में। और जिस देश में विदेश से वैक्सीन मगाई जाती थी स्मॉल पॉक्स,चिकिन पॉक्स जो टीका लगता था बचपन में हम लोगों को विदेश से मंगाया जाता था, 10 साल बाद भारत वैक्सीन मिलती थी। जब कोविड हुआ प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हमारे साइंस की टीम, हमारी रिसर्च की टीम जो ढांढस बधाया पहली बार अविष्कार कहीं हुआ भारत में। जो देश वैक्सीन का आयात करता था वहीं उसी देश ने वैक्सीन का निर्यात किया। 4 लाख करोड का पैकेज गरीबों के लिए किसी बात की चिंता नहीं थी दरवाजे खोल दिए देश के साधन पर किसी का हक है तो देश के गरीबों का हक है। इस देश के अंदर आपात काल आया तो रूस और यूक्रन के बीच युद्ध हुआ। 22 हजार हमारे छात्र—छात्राएं यूक्रेन में फसे रहे जब दो देशों में युद्ध होता है तो कोई किसी की चिंता नहीं करता हमारे प्रधानमंत्री ने जब उन दोनों देशों के राष्ट्रपति को फोन पर लिया और निवेदन किया मेरे बच्चों के लिए रास्ता बना दो तो युद्ध के ​बीच में दोनों देश के राष्ट्रपतियों ने हमारे देश के छात्र—छात्राओं के लिए रास्ता बनाने का काम किया। हमको भेजा गया कई बार मुझे जिम्मेदारी मिली है देश का प्रतिनिधित्व करने की पर पहली बार मैंने किसी प्रधानमंत्री के मुंह से यह आदेश सुना है हम आपको भेज रहे हैं तो सुन ​लीजिए आप वापस नहीं आएंगे जब तक आखिरी फ्लाइट मेरे बच्चों को लेकर न आए आज मुझे गर्व है आज में उसका कार्यकर्ता हूं। भारत से 90 प्लेन भेजे भारत के छात्र—छात्राओं को सुरक्षित वापस लाने के लिए किसी और देश ने प्लेन नहीं भेजे। शिवराजसिंह के नेतृत्व में विकास और अभिलाषा के साथ तेजी से विकास हो रहा है कोविड में एक—एक की जान बचाई जब उन्हें कोविड हुआ तो वह अस्पताल से भी काम कने लगे हूए थे। हमने विकास कार्यों की झड़ी लगा दी है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं डबल इंजन की सरकार केंद्र व प्रदेश में जब तक रूकेंगी नहीं तब तक मध्यप्रदेश को अब्बल नंबर में हम पूरे देश पर न लाएं।  
अभी कुछ दिन पहले ओबीसी आरक्षण का मुद्दा निकला जिस कांग्रेस पार्टी ने उस आरक्षण का विरोध किया था। हम सभी के लिए न्याय चाहते हैं वासुदेबे कुटमबकय के इस पार्टी का मूल मं है इसलिए शिवराजसिंह व प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने दोनों ने भोपाल, जबलपुर ओबीसी आरक्षण की दिल्ली तक लड़ाई लड़ी। अब शीघ्र ही नगर पंचायत, नगर परिषद, नगर निकाय के चुनाव संपन्न होगें। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आपको हमें कमर कसना होगी ये जमीनी की लड़ाई है इसके बाद विधानसभा उसके बाद लोक सभा भाजपा का झंडा मध्यप्रदेश में दोबारा गाढ़कर रखना होगा।  
सांसद केपी यादव ने कहा कि हम सौभाग्यशाली है कि हमें डबल इंजन की सरकार मिली है। देश को ऐसे प्रधानमंत्री मिले हें नरेंद्र मोदी के रूप में जिन्होंने देश को न सिर्फ सम्मान दिलाया बल्कि अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को लाभ देने के लिए कई योजनाएं संचालित की। 
कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में संभाग प्रभारी जीतू जिराती ने कहा कि मोदी सरकार में देश का नाम विश्व पटल पर आया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में रूस यूक्रेन युद्ध के समय भारतीय को सुरक्षित भारत लाया गया वहीं गरीबों के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं मोदी व शिवराज सरकार द्धारा चलाई जा रही है। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री सोनू बिरथरे द्धारा किया गया। 
कार्यक्रम में उर्जा मंत्री प्रद्युम्नसिंह तोमर, राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा, प्रदेश महामंत्री रणवीरसिंह रावत, प्रदेश कार्यालय मंत्री राघवेंद्र शर्मा, संगठन जिला प्रभारी उमेश शुक्ला, जिलाध्यक्ष राजू बाथम, राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त प्रहलाद भारती, विधायक वीरेंद्र रघुवंशी, महामंत्री सोनू बिरथरे, गगन खटीक, पृथ्वीराज जादौन, जिला मीडिया प्रभारी विकास दंडौतिया सहित भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी मौजूद रहे।
सांसद यादव ने दिया कुछ इस तरह दिया सिंधिया को बुके
सांसद केपी यादव ने कार्यक्रम के दौरान द ग्रेट सिंधिया को कुछ इस अंदाज में बुके भेंट किया।
मंच पर खा गए तोमर झपकी या ध्यान की मुद्रा ?
 केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्यक्रम के दौरान उनके समर्थक और प्रदेश सरकार  में ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर का सोते हुए वीडियो वायरल हुआ है। सिंधिया गुरुवार को शिवपुरी में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान ऊर्जा मंत्री मंच पर सोते हुए
कैमरों में कैद हो गए हालाकि कुछ पल बाद ही उन्होंने गर्दन घुमाई जिससे यह कहना मुश्किल है की उनको नींद आई या ध्यान की मुद्रा में थे।
विजय शर्मा के घर पहुंचे
केंद्रीय मंत्री श्रीमंत महाराजा ज्योतिरादित्य सिंधिया जी ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री विजय शर्मा के शिवपुरी निवास पर मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली एवं उनकी कुशलक्षेम जानी।  सिंधिया जी के साथ भारतीय जनता पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष श्री जीतू जिराती, कैविनेट मंत्री श्री प्रधुम्न तोमर, कैविनेट मंत्री श्री जसवंत जाटव, pwd राज्य मंत्री श्री सुरेश राठखेड़ा, bjp जिला अध्यछ श्री राजू बाथम जी, शिवपुरी कलेक्टर अक्षय सिंह ,पुलिश आधीक्षक श्री राजेश चंदेल जी और कार्यकर्ता गण उपस्थित है।
बीजेपी नेता इस्माइल खान के घर पहुंचे श्रीमंत
श्रीमंत सिंधिया बीजेपी नेता इस्माइल खान के घर पहुंचे। परिवार में आयोजित विवाह समारोह में आप शामिल हुए और वर वधु को आशीर्वाद प्रदान किया। इस मौके पर पार्षद इस्माइल खान एवम परिवार के सदस्य मौजूद थे। 





कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129