उनकी जीप में बैठी थी फैमली
मौके पर जाम में फसे लोगों ने बताया की राठौड़ जी की जीप में कोई फैमली बैठी थी जो जाम में फसी थी। किसकी फैमली थी यह तो ज्ञात नहीं लेकिन उसी दौरान राठौड़ जाम खुलवाते नजर आए।
शादी हों तो तैनात रहे ट्रैफिक पुलिस
लोगों ने कहा की जिस दिन तगड़ा विवाह समारोह हों उस दिन ट्रैफिक पुलिस के जवान तैनात किए जाने चाहिए। जिससे जाम न लगे।
लोगों को भी सुधरना होगा
बुजुर्ग कहते हैं की बारह साल के लोगों के लिए वैध नहीं ढूंढा जाता। मसलन जब बच्चे बड़े हो जाते हैं तो खुद डॉक्टर को ढूंढकर अपना इलाज करवाते हैं क्योंकि यह उम्र समझदारी की होती है लेकिन आजकल बड़े बड़े लोग बच्चों से भी गई हरकत करते हैं। सड़क पर जल्दी जाने की होड़ में वाहन पूरी सड़क पर लगाते जाते हैं। जब दोनों तरफ से वाहन पूरी सड़क पर आमने सामने लगते हैं तो नतीजे में जाम लग जाता है। कृपया एक के पीछे एक खड़े होने की आदत डालिए कभी जाम नहीं लगेगा। लगेगा तो जल्द खुलेगा भी। ज्यादा जल्दी की होशियारी में हम जाम लगाकर समय पेट्रोल डीजल फिजूल फुकते हैं। कृपया ट्रैफिक व्यवस्था के लिए सड़क के किनारे चलिए। जाम लगे तो पीछे खड़े होते जाइए। दूसरी साइड पूरी खाली छोड़कर।
डीजे जब्त किया जाए
प्रशासन को चाहिए की वह डीजे के कान फोड़ू शोर को रोके, बीच सड़क पर बारात अड़ाकर जाम लगा मिले तो डीजे या बैंड रेडी जब्त करे। तभी बिगडेल सुधरेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें