Responsive Ad Slot

Latest

latest

'अनूठे अंदाज में निकली परशुराम शोभा यात्रा, उमड़ा श्रृद्धा का सैलाब, सभी समाज आये आगे'

शुक्रवार, 6 मई 2022

/ by Vipin Shukla Mama
भगवान परशुराम की शोभायात्रा के दौरान सड़कों पर दिखा अपार जन समुदाय मातृशक्ति ने भी की भागीदारी 
-अभूतपूर्व आयोजन
-महामंडलेश्वर और संतों के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ समारोह
-शोभा यात्रा के स्वागत के लिए दिखी जबरदस्त होड़ 
-हैंगिंग डीजे, घुड़सवार, बग्गी, ढोल ताशे, आतिशबाजी और बैंड ने बांधा समां
 शिवपुरी। अद्भुत, अकल्पनीय और अभूतपूर्व रही भगवान श्री परशुराम के प्राकट्य उत्सव के उपलक्ष्य में निकाली गई ब्राह्मण समाज की भगवान श्री परशुराम शोभायात्रा। स्थानीय फि जिकल क्षेत्र परशुराम चौक से यात्रा का आतिशी अंदाज़ में श्री गणेश हुआ। परशुराम चौक को इस अवसर पर समाज
बंधुओं द्वारा आकर्षक साज.सज्जा के साथ तैयार किया गया था। परशुराम शोभायात्रा में महामंडलेश्वर नारायणदास जी श्री पुरुषोत्तम दास जी महाराज सहित श्री चिंताहरण सरकार
के महंत रिंकू महाराज एवं श्री मंशापूर्ण मन्दिर के महंत अरुण महाराज मुख्य अतिथि थे। शोभा यात्रा के स्वागत के लिए लगभग सभी समस्त समाजों के संगठनों और इनसे जुड़े लोगों ने अभूतपूर्व श्रद्धा दिखाई। गलत व्याख्या के कारण छत्रिय समुदाय के विरोधी बताए जाने वाले भगवान श्री परशुराम के संबंध में यह स्थापित सत्य सामने आया कि भगवान परशुराम ने तत्कालीन परिस्थितियों में अत्याचार की पराकाष्ठा को पार कर गए आताताई राजाओं जिन्हें क्षत्रप कहते थे उनके विरुद्ध युद्ध किया था। वे किसी भी जाति विशेष के विरोधी नहीं थे। उन्होंने तो स्वयं ब्राह्मण कुल में जन्म लेकर क्षत्रिय धर्म अपनाया अत्याचारों से समाज को मुक्ति दिलाने का कार्य आगे बढ़ाया यही क्षत्रिय धर्म है।  हिंदू समाज के दो वर्गों में कतिपय लोगों द्वारा फू ट डालने के उद्देश्य से इस तथ्य की गलत व्याख्या की गई और भगवान परशुराम को क्षत्रिय विरोधी बताया गया जबकि ऐसा कदापि नहीं है । भगवान राम का प्रसंग सामने है। शिवपुरी में भगवान परशुराम की इस शोभा यात्रा का जिला क्षत्रिय समाज संगठन ने दिल खोलकर भावपूर्ण स्वागत और पूजा आरती की। इस शोभायात्रा में भगवान श्री परशुराम की 11 फीट ऊंची भव्य प्रतिमा सभी के आकर्षण और श्रद्धा का केंद्र बनी। 
-महिला शक्ति ने की खुलकर सहभागिता- 
महिला शक्ति ने पहली बार ब्राह्मण समाज के इस कार्यक्रम में अभूतपूर्व भागीदारी की। पूरे उत्साह के साथ पगड़ी पहने महिलाएं यहां मातृशक्ति का प्रतिनिधित्व करती दिखाई दी। 
-अन्य क्षेत्रों से आए लोगों ने लिया समारोह में भाग- 
जिला मुख्यालय पर इस आयोजन में शामिल होने के लिए जिलेभर से बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इंदौर सहित समीपस्थ जिले गुना अशोकनगर और दतिया से भी मेहमानों ने इस धर्म यात्रा का लाभ लिया जिनमें सांसद के पी यादव भी शामिल रहे।
-यह रहे आकर्षण का केंद्र-  
हैंगिंग डीजे जो कि एक क्रेन पर स्थापित किया गया था इस शोभायात्रा के सबसे आगे युवाओं में आकर्षण का केंद्र बना रहा। 30 लोगों का सुसज्जित बैंड, 50 ढोल, बैंड, आधा दर्जन डीजे लाइट,डीजे, परशुराम रथ, महामंडलेश्वर रथ, आधा दर्जन बग्गी, और दो दर्जन घुड़सवार इस यात्रा को अलग ही गरिमा प्रदान कर रहे थे
इन सबके बीच आतिशबाजी की धूम से समूचा शहर गूंज उठा। जगह.जगह श्रद्धालुओं ने भगवान परशुराम की पूजा और आरती की, यात्रा के दौरान शहर की सड़कों पर उत्सवी माहौल दिखाई दिया। अपार जन समुदाय के बीच जय परशुराम के नारे वातावरण को धर्ममय बना रहे थे।
ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ जनों के मार्गदर्शन में युवाओं की टीम ने जबरदस्त तैयारियां की और उनकी यह मेहनत इस यात्रा की सफलता के तौर पर स्पष्ट दिखाई दी। न केवल समूचा ब्राह्मण समाज और संगठन एकजुट दिखाई दिए
बल्कि अन्य समाज के लोगों ने भी कंधे से कंधा मिलाकर आस्था के सैलाब में डुबकी लगाई। सोशल मीडिया पर सिर्फ  और सिर्फ शिवपुरी की यह परशुराम यात्रा एक तरफ ा छाई रही। यात्रा के समापन अवसर पर तात्या टोपे प्रांगण के सामने महा आरती का आयोजन किया
गया तदुपरांत सभी लोगों का एक विशाल भंडारा भी यहां संपन्न हुआ जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसादी का आनंद लिया। इस कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने चाक.चौबंद व्यवस्थाएं की। 
-समाज ने जताया आभार- 
यात्रा के इस सफ ल आयोजन पर ब्राह्मण समाज की ओर से रामजी व्यास पुरुषोत्तम कांत शर्मा डॉक्टर वीके शर्मा राजेंद्र पिपलोदा युवा टीम के किशोर जेमिनी अर्पित शर्मा धर्मेंद्र त्रिवेदी विवेक उपाध्याय राजू शर्मा मोनू त्रिवेदी

राजीव शर्मा उपेंद्र त्रिवेदी, राजेन्द्र खजूरी, विपिन शुक्ला, शिवकुमार गौतम, देवेंद्र शर्मा राजकुमार सरैया, पवन भार्गव, राकेश शर्मा, संतोष शर्मा, अरविंद सरैया,ट्विंकल शर्मा प्रांजल शर्मा, ऋषि शर्मा, ओजस्व शर्मा,  राहुल
व्यास, मुढोतिया, सत्यम पाठक, राजकुमार शर्मा लालू शर्मा, नीरज सरैया,सत्येंद्र उपाध्याय, राघवेंद्र व्यास, सत्यम नायक, सहित समग्र समाज ने यात्रा को सफ ल बनाने के लिए सभी जिले वासियों का आभार प्रकट किया है। 
शुरुआत से विराम तक लगी स्वागत की होड़- 
स्वागत का जो श्रीगणेश हुआ वह विराम स्थल राजराजेश्वरी मंदिर तक लगातार क्रम में जारी रहा। जिन लोगों और संस्थाओं ने यात्रा के स्वागत में अग्रणी भूमिका दिखाई उनमें परशुराम चौक पर सबसे पहले केशव भार्गव, पूर्णाहार नमकीन, अर्पित शर्मा गौरब चौबे और
टीम ,प्रताप तोमर, अमित शैलजा, दिनेश गोयल बेकरी फिजिकल, अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज संगठन,कांग्रेस अध्यक्ष मोहित अग्रवाल श्रीप्रकाश शर्मा और टीम, राजीव गुप्ता, माधव चौक चौराहे पर प्रेम स्वीट्स परिवार के
राजेश जैन राजू व रमन अग्रवाल ने भी प्रसाद और आईसक्रीम वितरण कर आरती की, एएस ग्रुप के अवधेश शिवहरे, स्वर्णकार समाज, चित्रगुप्त कायस्थ समाज,कल्याण कुटीर परिवार,
मंत्री रांठखेड़ा परिवार, हरिबल्लभ शुक्ला परिवार, अनंत सेल्स, जानकी सेना संगठन अस्पताल चौराहा पर नरेंद्र पचौरी एवं मंडी टीम सहित शहर भर में भगवान परशुराम यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129