
धमाका बड़ी खबर: 'माँ पीताम्बरा' के 'रथ' के 'सारथी' बने सीएम शिवराज, पूर्व सीएम वसुंधरा, गृहमन्त्री डॉक्टर मिश्रा, मंत्री राठखेड़ा, रवि शर्मा
दतिया। माँ पीताम्बरा के प्राकट्य दिवस पर आज पहलीबार नगर भृमण के लिए निकलीं जगत जननी माँ पीतांबरा के रथ को 'सारथी' बनकर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे, गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, पूर्व मंत्री माया सिंह, राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा, झाँसी विधायक रवि शर्मा ने खींचा। नंगे पांव यह नेता माई के रथ को खींचते नजर आए।इन सभी ने माई के भक्तों और गुरु जी के शिष्यों के साथ रथ को नगर भृमण कराया। गृहमन्त्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने धोती धारण की हुई थी। मां पीतांबरा माई के प्राकट्य महोत्सव के दौरान दतिया में 3 दिन का आयोजन जारी है। पहले दिन भगवान परशुराम जयंती मनाई गई थी जबकि 4 मई को दतिया दिवस के मौके पर दिव्य रथ में सवार होकर मां पीतांबरा माई नगर भ्रमण के लिए निकली। जनसैलाब सड़कों पर देखते ही बन रहा था। बड़ी संख्या में देशभर से लोग दतिया पहुंचे थे। सड़क पर हर तरफ भीड़ नजर आ रही थी। भारी बंदोबस्त के बीच लोग माई के जयकारे लगाते नजर आए। धर्म उत्सव का आनंद आज दतिया में जमकर बरसा।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें