
धमाका खबर का असर: 'व्यवसायिक इलाके सराफा में होने लगी पेयजल सप्लाई, नपा का नलकूप हुआ ठीक
शिवपुरी। नगर के सदर बाजार स्थित व्यापारियों के गढ़ सराफा इलाके में आज से पानी की नियमित सप्लाई शुरू हो गई है। उक्त इलाके में नलकूप की मोटर पिछले 10 दिनों से खराब थी जिसके नतीजे में यहां पेयजल सप्लाई नहीं हो रही थी लोग परेशान थे। परेशानी इसलिए ज्यादा थी कि मड़ीखेड़ा की भी सप्लाई नहीं हो रही थी। ऊपर से नलकूप की मोटर खराब और सबसे बड़ी परेशानी इस बात की है कि सराफा बाजार की गली बेहद सकरी है जिसमें पानी के टैंकर प्रवेश नहीं कर पाते जिसके नतीजे में लोग चाहकर भी टेंकर नहीं बुला पा रहे थे। घर में मेहमान आए हुए थे और पेयजल का संकट खड़ा हो गया था। ऐसे में जब धमाका ने खबर का प्रकाशन किया और मामला नगरपालिका के प्रभारी सीएमओ महावीर जैन की जानकारी में आया तो उन्होंने बीते 10 दिनों से खराब पड़े नलकूप की मोटर को तत्काल बदलवा दिया है जिसके बाद इलाके में आज सुबह से नियमित सप्लाई शुरू हो गई है। इलाके के व्यवसाई कैलाश अग्रवाल आदि लोगों ने नगरपालिका का शुक्रिया अदा किया है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें