शिवपुरी। जिला मुई थाई संघ शिवपुरी की महासचिव श्रीमती रंजना डाण्डे ने बताया कि भोपाल में दिनांक 30 अप्रैल से 1 मई 2022 को प्रथम WMC इंडिया मुई थाई एम. पी. स्टेट रैंकिंग सीरीज का आयोजन हुआ ।
प्रथम WMC रैंकिंग सीरीज में जिला शिवपुरी मुई थाई के कोच श्री हितेंद्र सिंह डाण्डे के मार्गदर्शन में जिले के दो मुई थाई बॉक्सरो ने जीते मेडल ।
विजेता खिलाड़ियों के नाम है - अरुण रजक ज- गोल्ड मेडल तथा उत्तम नेवार - ब्रोंज मेडल ।
दोनों खिलाड़ियों को फिजिकल कॉलेज पर मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। फिजिकल कॉलेज के सपोर्ट ऑफिसर एवं लेक्चरर श्री आर. के. सर एवं शिक्षा विभाग में जे.पी. शर्मा सर, कुलदीप दुबे सर के द्वारा दोनों खिलाड़ियों को एवं कोच श्री हितेंद्र सिंह डाण्डे को फिजिकल कॉलेज के प्राचार्य श्री जगदीश मखमाना सर एवं जिला मुई थाई संघ एवं डाण्डे मार्शल आर्ट्स अकैडमी शिवपुरी से वरिष्ठ खिलाड़ी कुलदीप शाक्य, चंद्रदीप सिंह डंडे, पारस शिवहरे, करण रजक, समीर प्रजापति, दीपक श्रीवास एवं हेमंत गुर्जर ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें