शिवपुरी। निपुण भारत के अंतर्गत मिशन अंकुर कार्यक्रम में कक्षा 1 व 2 में अध्यापन कराने वाले शिक्षकों का 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी हैं। आज इसके द्वितीय बेच के प्रारम्भिक सत्र में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शिवपुरी उमराव सिंह मरावी उपस्थित थे। सत्र का प्रारंभ मरावी द्वारा माँ सरस्वती पर दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर मॉडल प्राचार्य विनय गोपाल बेहरे उपस्थित थे। प्रारम्भिक सत्र में शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह कुम्हार गीली मिट्टी को पीट पीट कर एक घड़े का निर्माण करता है, आपका भी वही दायित्व है कि बच्चों को अच्छे तरीके से अध्यापन कराकर उन्हे श्रेष्ट नागरिक बनाएं। आपका दायित्व किताबों तक सीमित न हो आप उन्हे सामाजिक ओर नैतिक दायित्व भी सिखाएं। मैं आज भी जब पुराने शिक्षक कहीं पर दिख जाते है तो चरण बंदन करने से नहीं चूकता, उनके शानदार अध्यापन एवं दिए गए संस्कारों के कारण में इतने बड़े पदीय दायित्व का निर्वहन कर रहा हूँ, आप भी पूरी ईमानदारी के साथ बच्चों का भविष्य बनाने मे कुम्हार जैसी रूप रेखा दिखाएं। मैं आप सभी को प्रणाम करता हूँ।
दूसरे चरण में बी आर सी सी अंगद सिंह तोमर ने बातया कि इस चरण मे 80 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाना है, जबकि 70 शिक्षक उपस्थित रहे। अनुपस्थित शिक्षकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया जाएगा। प्रशिक्षण में शिक्षकों हेतु शानदार व्यवस्था के लिए एवं शानदार प्रशिक्षणआयोजित करने के लिए बीआरसीसी अंगद सिंह तोमर को शुभकामनाए दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें